भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धौनी के कोच चंचल भट्टाचार्या से प्रभात खबर की विशेष बातचीतधर्मनाथ, पटना. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी फुटबॉल के गोलकीपर से विकेटकीपर बने हैं. धौनी की प्रतिभा को तराश कर क्रिकेट की दुनिया में अलग मुकाम दिलाने वाले उनके कोच चंचल भट्टाचार्या ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में बताया कि महेंद्र सिंह धौनी काफी मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी हैं. वर्ष 1996 में रांची के डीएवी विद्या मंदिर स्कूल की फुटबॉल टीम में धौनी गोलकीपर थे. एक क्रिकेट मैच दौरान स्कूल की टीम का विकेटकीपर नहीं आया, तो धौनी को विकेटकीपिंग करने का मौका मिला. उनके कोच ने बताया कि उस मैच में धौनी ने 40 ओवर में मात्र चार एक्स्ट्रा दिये. इसके मैंने धौनी को अपने कमांडो क्रिकेट क्लब में लेकर आया. उन्होंने बताया कि धौनी की लाइफस्टाइल अलग है. जब वह रांची आते हैं तो मोबाइल अपने पास नहीं रखते हैं. मोबाइल उनकी पत्नी रखती हैं. चंचल भट्टाचार्य ने बताया कि धौनी का दिमाग काफी तेज है़ सभी महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर उनका याद रखते हैं. इसके अलावा, वह काफी दूर की सोचते हैं. उनकी मेमोरी गॉड गिफ्टेड है.
संबंधित खबर
और खबरें