18 से प्रतिदिन 1200 गांवों में होगा महिला संवाद

18 से प्रतिदिन 1200 गांवों में होगा महिला संवाद

By Mithilesh kumar | April 16, 2025 7:10 PM
an image

इंट्रो: 18 अप्रैल से राज्य में प्रतिदिन 1200 गांवों में महिला संवाद होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम आवास से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ रवाना करेंगे. संवाद में महिलाओं की ओर से उठायी गयी समस्याओं का हल करेगी सरकार. संवाददाता, पटना बिहार सरकार की की ओर से 18 अप्रैल से महिला संवाद का आयोजन किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से संचालित जीविका से प्रतिदिन राज्य के 12 सौ गांवों में महिला संवाद का आयोजन होगा. 600 डिजिटल जागरूकता रथ से बिहार सरकार की ओर से महिला, छात्राओं और युवतियों के लिए किये गये कार्यों को बताया जायेगा. लगभग दो माह तक संवाद का आयोजन होगा. कार्यक्रम दो पाली में सुबह नौ से 11 बजे और दोपहर चार से छह बजे तक चलेगा. इस दौरान महिलाओं से उनके गांव और टोलों की समस्याएं जानी जायेंगी. विकास को लेकर उनकी राय और विचार को कलमबंद किया जायेगा. महिलाओं की ओर से बतायी गयीं समस्याओं और विचारों को जिला से मुख्यालय भेजा जायेगा. मुख्यालय से इन समस्याओं के समाधान के लिए योजनाएं तैयार की जायेंगी. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व मधुबनी में सबसे अधिक जगहों पर होगा संवाद औरंगाबाद में 1767, भोजपुर में 1398, जहानाबाद में 924, लखीसराय में 548, मुजफ्फरपुर में 3507, सुपौल में 1955, सुपौल में 1955, बक्सर में 925, अररिया में 2177, गया में 3166, सारण में 2115 जगहों पर संवाद का आयोजन होगा. समस्तीपुर में 3314, कटिहार में 2137, कैमूर में 1142, पूर्णिया में 2424, शिवहर में 542, सीवान में 1915, मधेपुरा में 1990, शेखपुरा में 434, पश्चिम चंपारण 2542, दरभंगा में 2911, वैशाली में 2469, मुंगेर में 772 स्थानों पर महिला संवाद प्रस्तावित है. खगड़िया में 1408, नवादा में 1510, अरवल में 567, नालंदा में 2214, सहरसा में 1468, पटना में 2550, बेगूसराय में 1885, पूर्वी चंपारण में 3401, रोहतास में 1610, भागलपुर में 1830, जमुई में 1245, किशनगंज में 1262, गोपालगंज में 1661, सीतामढ़ी में 2504, बांका में 1626, मधुबनी में 3205 जगहों पर संवाद का आयोजन किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version