रेलवे स्टेशन के बाद अब एयरपोर्ट पर भी मैथिली में उदघोषणा, दरभंगा के सांसद ने दी मंत्री को बधाई

Maithili at Airport: सांसद गोपालजी ठाकुर ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मिलकर उन्हें धन्यवाद कहा है. सरकार के इस फैसले से न केवल यात्रियों को अपनी भाषा में बातों को समझने का अवसर मिलेगा, बल्कि मैथिली भाषी युवा को रोजगार के नये अवसर भी उपलब्ध होंगे.

By Ashish Jha | April 4, 2025 10:19 AM
an image

Maithili at Airport: पटना. मोबाइल फोन और रेलवे स्टेशन के बाद अब एयरपोर्ट पर भी अंग्रेजी हिंदी के साथ मैथिली सुनने को मिलेगा. नागर विमानन मंत्रालय ने दरभंगा एयरपोर्ट पर मैथिली भाषा में भी उद्घोषणा करने का निर्देश दिया है. मंत्रालय के इस निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मिलकर उन्हें धन्यवाद कहा है. सरकार के इस फैसले से न केवल यात्रियों को अपनी भाषा में बातों को समझने का अवसर मिलेगा, बल्कि मैथिली भाषी युवा को रोजगार के नये अवसर भी उपलब्ध होंगे.

आज से शुरू हुई आकासा की सेवा

मिथिला के लोगों की मांग को पूरा करते हुए नयी विमानन कंपनी आकासा की सेवा दरभंगा एयरपोर्ट से शुरू करने के लिए भी गोपाल जी ठाकुर ने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू को बधाई दी. इस उड़ान से उत्तर बिहार के यात्रियों को सीधी हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘चप्पल के साथ हवाई यात्रा’ के सपने को साकार करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. दरभंगा एयरपोर्ट से अकासा एयरलाइन की उड़ान सेवा 4 अप्रैल से शुरू हुई है. इसकी शुरुआत केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर हरी झंडी दिखाकर की.

उड़ान प्रशिक्षण अकादमी की मांग

सांसद ठाकुर ने मंत्री से मुलाकात के दौरान दरभंगा एयरपोर्ट से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने मंत्री को पत्र सौंपकर दर्जनों मांगें रखीं. सांसद ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट सामरिक दृष्टिकोण से अहम है. यहां उड़ान प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना की जानी चाहिए. इससे मिथिला और पूर्वोत्तर भारत के युवाओं को प्रशिक्षण मिल सकेगा. सांसद ठाकुर ने एयरपोर्ट पर यात्री कैफे का आउटलेट शुरू करने, मिथिला की संस्कृति से जुड़ी ऐतिहासिक उपलब्धियों के प्रदर्शन के लिए अलग क्षेत्र देने, रांची, पुणे, हैदराबाद और अयोध्या के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की मांग की.

जल्द चालू हो नाइट लैंडिंग सिस्टम

सांसद ठाकुर ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री से 34 करोड़ की लागत से बने अस्थायी टर्मिनल भवन का लोकार्पण जल्द कराने का आग्रह किया. साथ ही कहा कि यहां कैट-2 के साथ आधुनिक उपकरण लगाने की जरूरत है. सांसद ने नाइट लैंडिंग सिस्टम की प्रक्रिया पूरी करने, मुंबई के लिए इंडिगो की दैनिक सेवा शुरू करने, 78 एकड़ में 912 करोड़ की लागत से बन रहे नए सिविल एनक्लेव को समय पर पूरा करने की मांग की. सांसद ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को सौंपने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से दरभंगा एयरपोर्ट लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version