Home बिहार पटना बीएसएनएल एक्सचेंज रूम में लगी भीषण आग, पैनल का कनेक्शन जल कर राख

बीएसएनएल एक्सचेंज रूम में लगी भीषण आग, पैनल का कनेक्शन जल कर राख

0
बीएसएनएल एक्सचेंज रूम में लगी भीषण आग, पैनल का कनेक्शन जल कर राख

बिहटा. शुक्रवार की शाम बिहटा के डोमनिया पुल स्थित बीएसएनएल के टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय में भीषण आग लग गयी. इसमें एक्सचेंज का सारा इलेक्ट्रॉनिक पैनल का कनेक्शन जल कर राख हो गया. आग लगने से बिहटा आसपास का पूरा नेटवर्क व सर्वर डाउन हो गया है. आग लगने के बाद एक्सचेंज परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. अग्निशमन विभाग की तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

मौके पर मौजूद बीएसएनएल के एमएसओ अभिषेक आनंद ने बताया कि सर्वर रूम में फाइबर केबल के साथ नेटवर्क का इलेक्ट्रॉनिक पैनल चलता है, जिसके लिए एसी वगैरह चलती है. आशंका जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. इससे बिहटा आसपास का पूरा सर्वर डाउन हो गया है. अधिकारियों द्वारा जांच के बाद आग लगने का कारण पता चलेगा. वहीं अग्निशमन विभाग के अधिकारी मोहम्मद सद्दाम अंसारी ने बताया कि दो बड़ी गाड़ी और एक छोटी दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची थी. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग में जले सामानों का आकलन अभी नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version