Chirag Paswan: विपक्ष बताए पीएम ने क्या झूठ बोला, मोदी के हनुमान का महागठबंधन के नेताओं पर पलटवार

Chirag Paswan: पीएम मोदी के भागलपुर दौरे के बाद से बिहार में विपक्ष के नेता आरोप लगा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक 15 सवाल दागे. अब इस पर पीएम मोदी के हनुमान ने पलटवार किया है.

By Paritosh Shahi | February 25, 2025 2:47 PM
an image

Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठ बोलने के आरोप लगाने पर पलटवार किया. चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री ने क्या झूठ बोला है, यह बताएं. आजकल विपक्ष की आदत बन गई है कि झूठ बोलना और भाग जाना. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और देश की जनता यह सब बातें देखती है और उसी के आधार पर अपना फैसला करती है. एक झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री दिल्ली में थे, जो बड़े-बड़े वादे कर के आए थे, उनके साथ देश की जनता ने क्या किया, 10 साल के बाद दिल्ली की सत्ता से उन्हें बाहर कर दिया. इसी तरीके से अगर देश में कोई झूठ बोलता है तो लोकतंत्र में इतनी ताकत है कि उस व्यक्ति को अगले चुनाव में जनता अपना फैसला सुना देगी.

पीएम मोदी वादों को पूरा करने की गारंटी

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “अब यही पैमाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी है. इसका मतलब कहीं न कहीं पिछले तीन बार से वह अपनी बातों पर खरे उतरते हैं. आज की तारीख में प्रधानमंत्री मोदी के वादे, उनके वादों को पूरा करने की गारंटी है और यही कारण है कि आज तीसरी बार सत्ता में आए. यह कोई सामान्य बात नहीं है कि सरकार एक ही व्यक्ति की सरकार चुने.”

इसे भी पढ़ें: ‘पीएम मोदी ने सीएम नीतीश को कहा लाडला तो…’, हुसैन ने बताया बिहार को कितना मिल रहा महत्व

पीएम मोदी के वादों पर जनता की मुहर

चिराग पासवान ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि 90 के दशक में जिस तरीके से बिहार में एक के बाद एक गलत नीतियां लागू की गईं, भ्रष्टाचार की हदों को पार किया गया, परिणाम स्वरूप उसके बाद कभी इनका दल अकेले बहुमत में नहीं आ पाया. हमेशा इनको मुख्यमंत्री के लिए बैसाखी का सहारा लेना पड़ा. यह दर्शाता है कि झूठ उन्होंने बोला था. तीसरी बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री पद देना यह बताता है कि जनता ने उनके वादों पर मुहर लगाई है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 8 जिलों में 28 फरवरी और 1 मार्च बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version