जो खुद परिवारवाद में घिरे हैं वो आज लगा रहे अनर्गल आरोप : राजीव रंजन

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के परिवारवाद के आरोपों पर जमकर निशाना साधा है.

By RAKESH RANJAN | June 16, 2025 1:21 AM
an image

संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के परिवारवाद के आरोपों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने रविवार को कहा कि जिसका परिवार खुद परिवारवाद से ग्रस्त हो उन्हें दूसरों पर अनर्गल आरोप नहीं लगाना चाहिए. तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. महागठबंधन सरकार में खुद तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव मंत्री बने. उनकी माता राबड़ी देवी विधान परिषद में नेता हैं वो आज दूसरों पर परिवारवाद का मनगढंत आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव की बहन मीसा भारती का सांसद होना, छपरा से लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने चुनाव लड़ना परिवारवाद नहीं है तो और क्या है? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी भी परिवारवाद को पोषण नहीं किया , जिसका उदाहरण उनकी राजनीतिक जिंदगी में साफ दिखायी देता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version