ऑक्सफोर्ड में ममता बनर्जी का हुआ विरोध तो जदयू ने कसा तंज, नेता बोले- ‘करना पड़ा वामपंथ के भूत का सामना’

Mamata Banerjee - JDU: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों ने विरोध किया था. इस मुद्दे पर वो काफी गुस्से में दिखीं. अब जदयू ने उनपर तंज कसा है.

By Paritosh Shahi | March 28, 2025 2:36 PM
an image

Mamata Banerjee – JDU: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए अप्रवासियों के मुद्दे पर इमिग्रेशन विधेयक का समर्थन किया. लंदन में ममता बनर्जी के कार्यक्रम में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) छात्रों द्वारा गो बैक नारे लगाने पर नीरज कुमार ने तंज कसा. उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी को वामपंथ के भूत का सामना करना पड़ा. अब कह रही हैं कि ये लेफ्ट वाले हैं, लेकिन लेफ्ट वाले तो उनके सहयोगी हैं, फिर अब परेशानी क्यों?”

ममता को करना पड़ा था विरोध का सामना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को लंदन में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के केलॉग कॉलेज में अपने भाषण के दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़. एसएफआई के छात्र नेताओं ने गो बैक के नारे लगाए और बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के साथ ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े मुद्दों पर सवाल किए. वहीं, देश में अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए लाए गए इमिग्रेशन विधेयक का समर्थन करते हुए नीरज कुमार ने कहा, “ये विधेयक सही है. 140 करोड़ की आबादी वाले देश में कौन चाहेगा कि बाहर से आकर लोग यहां रहें?”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: Bihar: कोर्ट और पुलिस मुख्यालय के नजदीक मिली सैकड़ों शराब की बोतलें, कुछ दूर पर बैठते हैं SP, चुप्पी पर उठ रहे सवाल

अमित शाह के बिहार दौरे पर क्या बोले

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय बिहार दौरे को लेकर राजद की टिप्पणी पर नीरज कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा, “बहुत अच्छी बात है कि केंद्र सरकार बिहार के विकास में योगदान कर रही है, लेकिन नवीं पास तेजस्वी यादव कहते हैं कि बिहार को कुछ नहीं मिला. उम्मीद है कि अमित शाह जी उन्हें राजनीति का सही ज्ञान जरूर देंगे.”

इसे भी पढ़ें: गया के लोगों को मिली एक और सौगात, 30 किमी की दूरी घटकर रह जाएगी महज 5 किमी

सौगात-ए-मोदी पर विपक्ष पर हमला बोला

नीरज कुमार ने सड़क पर नमाज को लेकर चल रही बहस पर कहा, “ये राज्य का अपना मामला है, लेकिन बिहार ने मिसाल पेश की है. यहां इस मुद्दे पर कोई विवाद नहीं है.” ईद पर ‘सौगात ए मोदी किट’ भेंट किए जाने को लेकर भी खूब बयानबाजी हो रही है. उद्धव ठाकरे की टिप्पणी को लेकर नीरज कुमार ने कहा, “उन्होंने आज तक किसी पर्व पर किसी को कोई सौगात दी है क्या? अगर प्रधानमंत्री मोदी ये सौगात दे रहे हैं, तो इसमें चुनाव कहां से आ गया? देश में अभी संसदीय चुनाव नहीं हो रहे, इसलिए ज्ञान का आतंक मत फैलाइए.”

इसे भी पढ़ें: बैजूबिगहा में अब भी मिलते हैं प्राचीन शहर और गुप्तकालीन विहार के अवशेष, जानें कहां है प्राचीन बौद्ध स्थल बैजूधाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version