‘बिहार से किसी तरह बचकर निकले..नहीं पता था कौन हैं लालू’, ममता कुलकर्णी ने कई खुलासे किए

Mamta Kulkarni News: ममता कुलकर्णी ने बिहार से जुड़ी अपनी यादों को कैमरे के आगे साझा किया. बताया कि लालू यादव ने उन्हें राज्यसभा सीट का ऑफर क्यों दिया था.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 3, 2025 10:22 AM
an image

Mamta Kulkarni News: किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद से सिने अभिनेत्री रही ममता कुलकर्णी सुर्खियों में है. प्रयागराज महाकुंभ में उन्हें विधिवत तरीके से महामंडलेश्वर बनाया गया था लेकिन उसके बाद विवाद छिड़ने पर उन्हें पद से हटा दिया गया. ममता कुलकर्णी ने अब बिहार और राजद सुप्रीमो लालू यादव को लेकर बयान दिया है. एक हिन्दी न्यूज चैनल पर आयोजित शो में इंटरव्यू के दौरान जब ममता बनर्जी से सवाल किए गए कि उन्हें लालू यादव ने बिहार आने का आमंत्रण दिया था, तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कई राज खोले.

मुझे पता नहीं था कौन हैं लालू, नक्सली एरिया में ड्राइवर ने नहीं रोकी गाड़ी- ममता बोलीं

ममता कुलकर्णी ने कहा- ‘उस वक्त मुझे मालूम ही नहीं था कि कौन लालू है.’ मैं गोवा में एक कार्यक्रम में गयी थी. मेरे सेक्रेट्री ने फोन पर बताया कि गोवा से सीधे बिहार जाना है, वहां एक कार्यक्रम है. ममता कुलकर्णी ने कहा कि हम 10 लोगों की टीम फ्लाइट से बिहार पहुंचे. मुझे बिहार का कुछ पता नहीं था. मेरी हेयर ड्रेसर को कुछ सामान लेना था. जब मैंने कार वाले को रोकने को कहा तो उसने कहा- ‘मैडम इधर नहीं रूक सकते, ये नक्सली एरिया है.’

ALSO READ: बिहार की 150 सीटों पर है शरद पवार की नजर, दो दशक बाद अब आ रहे सीमांचल, I-N-D-I-A पर लेंगे अहम फैसला

होटल तक जाने की कहानी भी बतायी

ममता कुलकर्णी ने कहा कि जब उन्होंने ड्राइवर से पूछा कि ये नक्सली एरिया क्या होता है तो जवाब सुनकर डर गयी. ‘ कहा -‘मेरे अंदर धक-धक-धक हो रहा था.’ हमलोग होटल गए तो अधिकारियों की लाइन लगी थी. AK-47 लेकर 100 पुलिसवाले खड़े थे जैसे युद्ध पर जाना हो. हमलोग ऊपर गए तो पूरी फौज साथ रूम तक गयी. रूम के अंदर भी लोग भरे हुए थे. मानो 5000 लोग अंदर बैठे हों. अंदर जगह ही नहीं थी.

शो करने में भी आयी दिक्कत

ममता कुलकर्णी ने कहा कि एक घंटे के बाद शो के लिए पहुंचे तो ड्रेसिंग रूम भी खचाखच भरा हुआ था. डांसर सब मेरे पास आए और पूछने लगे अब क्या करें. मुझे लांबा-लांबा घूंघट पर डांस करना था और मैं ट्रैकशूट में थी. सब डांसर मेरे रूम में बैठे. मैंने सेक्रेट्री को फोन करके पूछा कि बिहार में शो करने का तुम्हें किसने कहा. मैंने उसे फटकारा. किसी तरह हम एयरपोर्ट गए.

अंदर ही अंदर केवल महामृत्युंजय मंत्र जप रही थी- ममता कुलकर्णी

ममता कुलकर्णी ने कहा कि हमें किसी ने कहा कि आपकी ये फ्लाइट छूटी तो अब 7 दिन बाद ही फ्लाइट मिलेगी. मैं अब अंदर ही अंदर केवल महामृत्युंजय मंत्र जप रही थी. कि फ्लाइट आए और हम जाएं. फ्लाइट आई तो टेक ऑफ होते ही सबने ताली बजायी. बिहार से हम किसी तरह निकले. बाद में मामला सुर्खियों में आया तो लालू यादव का बयान आया था.

जब लालू यादव ने राज्यसभा सीट देने का ऑफर किया

ममता कुलकर्णी ने कहा कि लालू यादव कौन हैं मुझे पता नहीं था. उन्होंने राज्यसभा सीट देने का ऑफर किया. मुझे बताया गया कि वो बिहार के मुख्यमंत्री हैं. लेकिन मैंने साफ कहा कि मुझे राजनीति में नहीं जाना है. ममता कुलकर्णी ने कहा कि वो आगे राजनीति में नहीं जाएंगी, अभी यही सोच है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version