
– एसएसपी की अपील-पुलिस की जांच में उनका सहयोग करें
संवाददाता, पटनाचेकिंग के दौरान थार से पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस संबंध में शुक्रवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चितकोहरा गोलंबर पर वाहन जांच के दौरान पुलिस को कुचलने का प्रयास किया गया था. गिरफ्तार युवक साहिल देव सुल्तानगंज की प्लास्टिक गली का रहने वाला है. साहिल थार में बैठा हुआ था और उसका दोस्त राहुल थार चला रहा था. राहुल फिलहाल फरार है और उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर ही है. पुलिस ने बताया कि थार साहिल के पिता गणेश कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है. गणेश एक फार्मा कंपनी में काम करते हैं. वहीं साहिल बारहवीं पास कर चुका है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आम लोगों से अपील है कि पुलिस जब भी जांच के लिए रोके, तो उसे सहयोग करें.
थार धीमी करने की जगह और तेज कर दी
घटना 24 जून की है. चितकोहरा पुल पर पुलिस वाहन जांच कर रही थी. तभी पटेल गोलंबर की तरफ से एक काली रंग की थार पुलिस को आती दिखी. पुलिस ने थार को रोकने की कोशिश की लेकिन थार के चालक ने रुकने के बजाय गाड़ी को तेजी से आगे बढ़ा दिया. जांच में जुटे पुलिसकर्मी अगर पीछे नहीं हटते, तो दुर्घटना हो सकती थी. साहिल ने पुलिस से कहा कि थार उसका दोस्त राहुल चला रहा था वह बगल वाली सीट पर बैठा हुआ था. उसने कहा कि पुलिस को देख कर वह डर गया था. इसी कारण वहां से भाग गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है