डीएमआइ में सर्टिफिकेट कोर्स इन मैनेजमेंट के दूसरे बैच के प्रतिभागियों को मिला सर्टिफिकेट

‘सर्टिफिकेट कोर्स इन मैनेजमेंट : एंहांसिंग इंप्लाॅयबिलिटी स्किल’ के पहले बैच के प्रतिभागियों को मंगलवार को निदेशक प्रो देबीप्रसाद मिश्रा ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.

By ANURAG PRADHAN | May 13, 2025 8:33 PM
an image

संवाददाता, पटना डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (डीएमआइ) द्वारा छात्र व युवाओं को रोजगार परक बनाने, उच्च शिक्षा में विकल्प बढ़ाने, तकनीकी ज्ञान व उनकी क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रारंभ किये गये ‘सर्टिफिकेट कोर्स इन मैनेजमेंट : एंहांसिंग इंप्लाॅयबिलिटी स्किल’ के पहले बैच के प्रतिभागियों को मंगलवार को निदेशक प्रो देबीप्रसाद मिश्रा ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि बुनियादी और तकनीकी ज्ञान हमें कई स्टेप आगे तक विचार करने में मदद करता है. कई उदाहरणों से प्रतिभागियों को सफलता में इसके महत्व और उपयोगिता को समझाया. उन्होंने कहा कि अगले बैच की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ होगी. इसके लिए स्नातक में पढ़ाई कर रहे या पास विद्यार्थी संस्थान की वेबसाइट (www.dmi.ac.in/ccm) के संपर्क में रहें. धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रो अदिति ठाकुर ने कहा कि सफलता के लिए विद्यार्थियों को भविष्य की जरूरतों के अनुसार खुद को तैयार करना होगा. छात्रों ने अपने अनुभव भी साझा किये. कार्यक्रम का संचालन कर रहे डीएमआइ के प्रो सूर्य भूषण ने कहा कि कोर्स पूरा होने के बाद भी प्रतिभागी जरूरत के अनुसार यहां के फैकल्टी से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे. इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य राज्य में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना है. कोर्स को राज्य के छात्रों को वैश्विक परिदृश्य में सशक्त बनाने के लिए छह पेपर में डिजाइन किया गया है. पाठ्यक्रम में डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, आइटी स्किल, प्रिंसिपल्स ऑफ मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन स्किल, फंडामेंटल ऑफ इकोनाॅमिक्स, क्वांटिटेटिव टेक्निक फाॅर डिसीजन मेकिंग आदि को शामिल किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version