Rajya Sabha By-Election: बिहार से मनन कुमार मिश्रा होंगे बीजेपी के प्रत्याशी, बुधवार को करेंगे नामांकन

राज्यसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. भाजपा ने बिहार से उच्च सदन भेजने के लिए मनन कुमार मिश्रा का नाम फाइनल किया है.

By Anand Shekhar | August 20, 2024 7:03 PM
an image

Rajya Sabha By-Election: भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य सभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बिहार से बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा को प्रत्याशी बनाया गया है. वे बुधवार को रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के साथ नामांकन दाखिल करेंगे. मनन मिश्रा भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर के लोकसभा सदस्य चुने जाने से रिक्त हुई सीट से उम्मीदवार बनेंगे. उनका कार्यकाल 2026 तक रहेगा.

कौन हैं मनन कुमार मिश्रा?

गोपालगंज के मूल निवासी मनन कुमार मिश्रा ने पटना यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई की है. वे पटना यूनिवर्सिटी के टॉपर एवं गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं. 1982 से उन्होंने पटना हाइकोर्ट में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस शुरू किया. 2007 में वह वरीय अधिवक्ता बने. 2009 में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में वकालत शुरू की और 2010 से वह बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. जानकारों के मुताबिक वे पिछले 12 वर्षों से लगातार बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar News: भोजपुर डीएम ने राजस्व कर्मचारी को किया सस्पेंड, शराब पार्टी करते वीडियो हुआ था वायरल

इन राज्यों के लिए भी घोषित किए गए उम्मीदवार

भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने आठ राज्यों के लिए नौ राज्यसभा उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है. बिहार के अलावा असम से मिशन रंजन दास और रामेश्वर तेली, हरियाणा से किरण चौधरी, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल, ओडिशा से ममता मोहंता, राजस्थान से सरदार रवनीत सिंह बिट्टु और त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्जी को उम्मीदवार बनाया गया है.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version