मनेर में सराय में पेयजल के लिए हाहाकार

patna news: मनेर. प्रखंड के सराय में पिछले 15 दिनों से मोटर जलने के कारण पेयजल आपूर्ति ठप है. हद तो तब हो गयी जब स्थानीय लोग लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के एसडीओ से इस बात की शिकायत की तो उन्हें ही मामले का पता नहीं था.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 1, 2025 11:56 PM
feature

मनेर. प्रखंड के सराय में पिछले 15 दिनों से मोटर जलने के कारण पेयजल आपूर्ति ठप है. हद तो तब हो गयी जब स्थानीय लोग लोक स्वास्थ्य अभियत्रण विभाग के एसडीओ से इस बात की शिकायत की तो उन्हें ही मामले का पता नहीं था. बताया जाता है कि 15 दिनों पूर्व विभाग के ही कर्मचारी जले मोटर को बनाने के लिए ले गया था तब से अब तक पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं की गयी. ग्रामीण सरयुग राय व अन्य ने बताया कि पेय जैसी मूलभूत जरूरत को भी स्थानीय जनप्रतिनिधि ध्यान तो नहीं देते हैं अधिकारी भी इसकी सुध नहीं लेते हैं साल में 6 महीने सराय की पानी टंकी से जलापूर्ति ठप रहता है बार-बार शिकायत के बावजूद भी विभागीय कर्मी या उच्चाधिकारी इसे सही नहीं करते मोटर जलने की घटना 3 माह पूर्व में भी हुई थी फिर ठीक किया गया जिसके बाद जलने के बाद मोटर को मरम्मती के लिए 15 दिनों पूर्व लेकर गये और विभाग के अधिकारी को ही नहीं मालूम है की मोटर कहां है. जिस कारण से लोगों को इस भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए भारी जद्दोजहत करना पड़ रहा है. लगभग 3000 की आबादी इससे प्रभावित है. सबसे ज्यादा विडंबना यह है कि जो चापाकल लगाए गए हैं वे भीषण गमी के कारण पानी देने में असमर्थ है लोग कुंओं के पानी पीने के लिए मजबूर हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version