8500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अंतिम चरण में
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि करीब 8500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जबकि 15 दिनों के भीतर 722 चिकित्सकों की नियुक्ति का काम पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि स्वास्थ्य विभाग में जितने भी पद खाली हैं, उन्हें जल्द से जल्द भर दिया जाए ताकि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिल सके.
मंत्री ने कहा, “मानव बल की पर्याप्त उपलब्धता से ही हम स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बना सकते हैं. बिहार ने इस दिशा में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. आज कई क्षेत्रों में हम देश में शीर्ष स्थान पर हैं. आने वाले समय में स्वास्थ्य के सभी मानकों में बिहार राष्ट्रीय औसत से भी आगे निकल जाएगा.”
दवाओं की आपूर्ति और एम्बुलेंस सेवा में बिहार टॉप पर
मंगल पांडेय ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में दवाओं की समय पर आपूर्ति के मामले में बिहार देश में शीर्ष स्थान पर है. वहीं, एम्बुलेंस सेवा की उपलब्धता भी अब राष्ट्रीय औसत के लगभग बराबर है, जिसे जल्द ही पार कर लिया जाएगा.
आयुष्मान कार्ड बनवाने में तीसरे स्थान पर बिहार
मंत्री ने बताया कि बिहार में अब तक 3.96 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड बन चुके हैं और जल्द ही यह संख्या चार करोड़ पार कर जाएगी. अब तक 1.62 करोड़ परिवारों को यह कार्ड दिए जा चुके हैं, जिससे 91% से अधिक परिवार कवर हो चुके हैं. पांच दिनों के भीतर ही 17 लाख नए आयुष्मान व वृद्धावस्था वंदन कार्ड बनाए गए हैं.
पंचायत स्तर तक पहुंची स्वास्थ्य सेवाएं
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा पंचायत स्तर तक फैल चुका है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में बिहार देश के सबसे बेहतर स्वास्थ्य सेवा वाले राज्यों में शुमार होगा.
Also Read: बेटे की बिगड़ी आदतों ने छीनी पिता की ममता, रिटायर्ड फौजी ने गोली मारकर ले ली जान