Sarkari Naukri: बिहार के इस विभाग में होने जा रही है बंपर भर्ती, 17023 पदों पर जल्द होगी बहाली

Sarkari Naukri: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर, टेक्नीशियन और नर्सिंग स्टाफ के 17023 रिक्त पदों पर जल्द ही नियुक्तियां की जाएंगी.

By Anand Shekhar | November 26, 2024 5:42 PM
an image

Sarkari Naukri: बिहार के स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही बंपर भर्तियां होने जा रही हैं. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को दी. मंत्री ने एमएलसी अजय कुमार के एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर, टेक्नीशियन और नर्सिंग स्टाफ के 17023 रिक्त पदों पर नियुक्ति करने जा रही है. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना भेजी गई है. इनमें से 5098 पद डॉक्टरों से संबंधित हैं और 11925 पद टेक्नीशियन और पैरा मेडिकल स्टाफ से संबंधित हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उन पदों की भी जानकारी दी जिन पर नियुक्तियां होनी हैं. जिन पदों पर नियुक्तियां होनी हैं उनमें शामिल हैं…

  • विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के 3623 पद
  • सामान्य चिकित्सक के 667 पद
  • दंत चिकित्सक के 808 पद
  • प्रयोगशाला तकनीशियन के 2969 पद
  • फार्मासिस्ट के 2473 पद
  • ईसीजी तकनीशियन के 242 पद
  • एक्स-रे तकनीशियन के 1232 पद
  • ऑपरेशन थियेटर सहायक के 1683 पद
  • पैरामेडिक्स के 3326 पद

सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति के लिए बीपीएससी को भेजी गई अधियाचना

मंगल पांडेय ने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल, मधेपुरा में शैक्षणिक कार्य के लिए सहायक प्राध्यापक के कुल 1711 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसके लिए बीपीएससी को अधियाचना भेजी जा चुकी है. साथ ही 1837 सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटर और 700 जूनियर रेजिडेंट के सावधिक पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया जा चुका है.

दिव्यांगता जांच की व्यवस्था पर विचार कर रहा विभाग: मंगल पांडेय

मंगल पांडेय ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में दवा उपलब्ध कराने में बिहार देश में अव्वल रहा है. उन्होंने कहा कि आशा और आशा फैसिलिटेटर के मासिक मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव विचाराधीन है. उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग सभी जिलों में दिव्यांगता जांच की व्यवस्था करने पर विचार कर रहा है.

Also Read : Bihar Vidhan Sabha: विजय चौधरी ने तेजस्वी के दावे को दिखाया आईना, कास्ट सर्वे और आरक्षण पर कही ये बात…

Also Read : Road Accident: पैक्स चुनाव में वोटिंग करने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version