मंगनीलाल मंडल राजद के नये प्रदेश अध्यक्ष बने

वरिष्ठ नेता मंगनीलाल मंडल को रविवार को राजद का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया. उनके निर्वाचन की औपचारिक घोषणा राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन ने राज्य कार्यालय में औपचारिक रूप से की.

By RAKESH RANJAN | June 16, 2025 1:40 AM
an image

19 को राज्य परिषद में किया जायेगा अनुमोदन संवादाता,पटना वरिष्ठ नेता मंगनीलाल मंडल को रविवार को राजद का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया. उनके निर्वाचन की औपचारिक घोषणा राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन ने राज्य कार्यालय में औपचारिक रूप से की. डॉ हसन ने कहा कि राजद प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनके निर्वाचन का अनुमोदन पार्टी के राज्य कार्यकारिणी की बैठक में 19 जून को किया जायेगा. यह अहम बैठक ज्ञान भवन में आयोजित की जायेगी. इस तरह राष्ट्रीय जनता दल के सांगठनिक चुनाव 2025-2028 की प्रक्रिया के तहत पंचायत, प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर तक संगठन का चुनाव विधिवत रूप से हो गया. इससे पहले रविवार को मंगनीलाल मंडल के नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की गयी. उनके नामांकन पत्रों के सभी कागजात वैध पाये गये. राजद प्रदेश अध्यक्ष घोषित किये जाने के बाद मंगनीलाल मंडल ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान राजद के राष्ट्रीय पदाधिकारी भोला यादव, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर, मदन शर्मा, प्रेम कुमार गुप्ता, भाई अरुण कुमार ,निर्भय आंबेडकर, इ अशोक यादव, देव किशुन ठाकुर, एजाज अहमद , सारिका पासवान, उपेंद्र चंद्रवंशी, प्रदेश मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह आदि मौजूद रहे. मंडल राजद के सातवें निर्वाचित अध्यक्ष : मंगनीलाल मंडल राजद के सातवें प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. राजद गठन के बाद पहले प्रदेश अध्यक्ष कमल पासवान बने. वह पार्टी के गठन के पहले से अध्यक्ष बने हुए थे. दूसरे प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, फिर पीतांबर पासवान, अब्दुल बारी सिद्दीकी, डाॅ रामचंद्र पूर्वे और जगदानंद सिंह प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. खास बात यह है कि मंगनीलाल मंडल उस समय प्रदेश अध्यक्ष बने हैं, जब उदय नारायण चौधरी, सिद्दीकी,पूर्व और जगदानंद सिंह राजद में भी सक्रिय राजनीति कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version