– वर्ष 2020-21 में बिहार से आम का निर्यात दो करोड़ 11 लाख रुपये का हुआ था संवाददाता, पटना बिहार में आम के निर्यात में 167 फीसदी की इजाफा हुआ है. बीते पांच वर्षों में आम के निर्यात में लगातार वृद्धि हुई है. पांच वर्ष पहले 2020-21 में बिहार से आम का निर्यात दो करोड़ 11 लाख रुपये का हुआ था. वहीं, वित्तीय वर्ष 2024-25 में आम का निर्यात पांच करोड़ 64 लाख रुपये का हुआ. कृषि विभाग की ओर से बताया गया कि करीब 1.65 लाख हेक्टेयर में आम के बगीचे से करीब 15.8 लाख टन आम का उत्पादन हो रहा है. कृषि रोड मैप के लागू होने से वर्ष 2007-08 की तुलना में उत्पादन में करीब 82% की वृद्धि हुई है. वहीं, उद्यान निदेशालय की ओर से बताया गया कि आम का उत्पादन बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. उच्च गुणवत्ता के पौधे उपलब्ध करवाने, पैकेजिंग की सुविधा, प्रोसेसिंग में अनुदान देने निर्यात में भी सहायता दी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें