दक्षिण भारत में जदयू के संगठन विस्तार को लेकर बेंगलुरु पहुंचे मनीष वर्मा

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक प्रदेश प्रभारी मनीष कुमार वर्मा दक्षिण भारत में जदयू के संगठनात्मक विस्तार को लेकर बेंगलुरु पहुंचे.

By DURGESH KUMAR | June 3, 2025 8:03 PM
an image

संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक प्रदेश प्रभारी मनीष कुमार वर्मा दक्षिण भारत में जदयू के संगठनात्मक विस्तार को लेकर बेंगलुरु पहुंचे. वहां वे पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठकों में शामिल हुए. इन बैठकों में विगत वर्ष के कार्यों की समीक्षा, सदस्यता अभियान और प्रत्येक जिले में संगठन को मजबूत बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. कर्नाटक के अलग-अलग जिलों में रह रहे प्रवासी बिहारी समुदाय से संपर्क स्थापित करने की दिशा में यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. मनीष वर्मा का मानना है कि बिहार से बाहर रह रहे लोग राज्य के राजनीतिक भविष्य में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं और उनके समर्थन को सुव्यवस्थित करने की आवश्यकता है. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी यह महत्वपूर्ण है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महिलाओं, युवा वर्ग, व्यवसायियों और स्थानीय लोगों को जदयू के साथ जोड़ने की दिशा में ठोस कार्ययोजना बनायी जायेगी. समाज के हर वर्ग में जदयू की पहुंच को विस्तारित करने के लिए प्रशिक्षण, जनसंवाद और स्थानीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. ये रहे मौजूद इस दौरान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जेएच पटेल के पुत्र महिमा पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ नागराजन, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कलावती, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version