मनमोहन सिंह ने बिहार को क्या कुछ दिया? विशेष राज्य के दर्जे को लेकर भी बनायी थी विशेष कमेटी

Manmohan Singh News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बिहार से भी गहरा नाता था. उन्होंने बिहार को काफी कुछ सौगात दिया. विशेष राज्य के दर्जे की मांग उठी तो विशेष कमेटी भी बनायी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 27, 2024 8:55 AM
an image

Manmohan Singh News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन गुरुवार की रात को हो गया. उन्होंने 92 वर्ष की उम्र में दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत प्रदेश के अन्य नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने बिहार को कई सौगात दिए थे. खासकर 2008 में बाढ़ से मची तबाही के दौरान वो हालात देखने भी बिहार पहुंचे थे और सरकार के खजाने भी प्रदेश के लिए खोल दिए थे. इसके अलावे भी उनके कई योगदान हैं जो आज भी याद किए जाते हैं.

2008 में बिहार में बाढ़ की तबाही देखने आए, खोल दिया था सरकारी खजाना

पूर्व पीएम दिवंगत मनमोहन सिंह का बिहार से गहरा नाता था. 2008 में जब कुसहा बांध टूटने से बिहार में भीषण बाढ़ आयी थी तब वो बिहार पहुंचे थे. 28 अगस्त 2008 को पूर्णिया पहुंचे मनमोहन सिंह ने हेलीकॉप्टर से सुपौल, मधेपुरा, अररिया आदि जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया था और राहत पैकेज के रूप में एक हजार करोड़ रुपए के मदद की घोषणा कर दी थी. सवा लाख टन अनाज भी बिहार को देने का ऐलान उन्होंने किया था.

ALSO READ: Manmohan Singh Death: डॉ. मनमोहन सिंह ने अपनी शिक्षा से कैसे बदली भारत की तकदीर?

मनमोहन सिंह ने बिहार को क्या कुछ दिया?

  • जानकार बताते हैं कि मनमोहन सिंह की पहल से ही पटना में पहला डाल्फिन रिसर्च सेंटर बन पाया. राज्य सरकार ने इसका प्रस्ताव भेजा तो मनमोहन सिंह की सरकार ने इसे सहमति दी थी.
  • मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तब बिहार के किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा खोली गयी थी.
  • मनमोहन सिंह के कार्यकाल में बिहार को दो केंद्रीय विश्वविद्यालय मिले.
  • मनोमहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में ही 2010 में नालंदा विश्वविद्यालय अधिनियम संसद में पारित हुआ था.
  • 2009 में पटना में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय की शुरुआत मनमोहन सिंह के ही कार्यकाल में हुई.
  • बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठी तो इसपर गौर करने के लिए रघुराम राजन की अध्यक्षता में एक विशेष कमेटी गठित की थी.
  • मनमोहन सिंह जब रिजर्व बैंक के गर्वनर थे तब बिहार की एग्रीकल्चर प्रोडक्टिविटी के बारे में अध्ययन करने के लिए एक कमेटी का गठन किया था.
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version