‘…कुछ तो है’ जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस विवाद पर RJD सांसद मनोज झा ने किसे दी चुनौती? जानिए…

भारत के खिलाफ भ्रामक प्रचार करने वाले अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस के साथ कांग्रेस के संबंधों को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. किरने रिजिजू के बयान पर जानिए राजद सांसद ने क्या कहा...

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 9, 2024 1:11 PM
an image

भारत के खिलाफ भ्रामक प्रचार करने वाले जॉर्ज सोरोस के साथ विपक्षी दल कांग्रेस के रिश्ते को मुद्दा बनाकर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है. भाजपा नेता और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बयान दिया है कि इस मुद्दे को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. हमें इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए, यह भारत विरोधी ताकतों से संबंधित है. वहीं इस प्रकरण में राजद की ओर से भी प्रतिक्रिया आयी है. RJD सांसद मनोज झा ने भाजपा को भी चुनौती दी है और निशाना साधा है.

किरेन रिजिजू ने जॉर्ज सोरोस को लेकर कांग्रेस को घेरा

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस नेताओं से उनके संबंधों को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दे हैं जिन्हें राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. जॉर्ज सोरोस और उनके संबंध जिनके साथ सामने आया हो चाहे वो राहुल गांधी के साथ हो या सोनिया गांधी का नाम हो, उसे हम कांग्रेस पार्टी के रूप में भी नहीं देखते हैं.

ALSO READ: पप्पू यादव ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, तीन नेताओं पर करेंगे 10 करोड़ का मानहानि का केस

क्या बोले किरेन रिजिजू

किरेन रिजिजू ने कहा कि कोई भी भारतीय अगर विदेशी ताकतों के साथ जुड़ते हैं और देशविरोधी काम करते हैं उसे हम गंभीरता से लेते हैं. उसे हम पार्टी के हिसाब से नहीं देखते. भाजपा नेता ने कहा कि ‘मैं कांग्रेस पार्टी के नेताओं और उसके कार्यकर्ताओं से अपील करना चाहता हूं कि अगर उनके नेताओं के भी भारत विरोधी ताकतों से संबंध पाए जाते हैं, तो उन्हें भी अपनी आवाज उठानी चाहिए.’

राजद सांसद मनोज झा ने क्या कहा…

वहीं किरेन रिजिजू की टिप्पणी पर राजद के सांसद मनोज झा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जब एंटी इंडिया फोर्सेस की थ्योरी जब सरकार और उसके आला लोग देखने लगे तो समझ लिजिए कि कुछ तो है जिसपर पर्दा डाला जा रहा है. सरकार आपकी है तो आप जांच करा लिजिए.एक उद्योगपति को बचाने में ये लोग पूरे देश का बेडा गर्क कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि भाजपा ने अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरेस के साथ कांग्रेस पार्टी के साथ संबंध होने का मामला संसद में उठाया था. देश की संसद और सरकार और अस्थिर करने का आरोप लगाया गया था. भाजपा ने आरोप लगाया है कि जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन के द्वारा वित्त पोषित एक संगठन से सोनिया गांधी जुड़ी हुई हैं. वहीं इस मामले को लेकर देश की राजनीति गरम है.

सांसद निशिकांत दुबे बोले…

इधर, इस प्रकरण को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने समाचार एजेंसी ANI को कहा कि,’देश को कांग्रेस, विपक्षी दलों और अंतरराष्ट्रीय शक्तियों के बीच संबंधों के बारे में जानने का अधिकार है. इस मुद्दे को सदन में उठाना सांसद का अधिकार है. लेकिन विपक्ष मेरी आवाज और उनके (विपक्ष) अंतरराष्ट्रीय संबंधों को दबाने की कोशिश कर रहा है. सोरोस जैसे लोग जो देश को बांटना चाहते हैं और खालिस्तान का समर्थन करते हैं.कांग्रेस पार्टी फंस गई है.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version