Bihar News: पटना में शादी से पहले मनोज की दर्दनाक मौत, घर से बुलाकर चाकू घोंपकर की गई हत्या

Bihar News: पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज स्थित आनंद टॉकीज के पास बदमाशों ने एक युवक को घर से बुलाकर चाकू मार दिया और फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

By Anand Shekhar | October 14, 2024 5:38 PM
an image

Bihar News: पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज स्थित आनंद टॉकीज के पास रविवार की देर शाम सनसनीखेज वारदात हुई, जब बदमाशों ने एक युवक को घर से बुलाकर चाकू घोंपकर हत्या कर दी और फिर फरार हो गए. इस वारदात के बाद खून से लथपथ घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

6 दिसंबर को होनी थी शादी

मृतक युवक की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक युवक चप्पल-जूते की दुकान में काम करता था. 6 दिसंबर को उसकी शादी होनी थी. इस दुखद घटना से पीड़ित परिवार सदमे में है, इलाके में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. पुलिस इस हत्या के पीछे के कारणों और संदिग्धों का पता लगाने में जुटी हुई है. लेकिन अब तक हत्या के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़ें: Good News: पटना के अटल और गंगा पथ पर भी अब दौड़ेंगी CNG और इलेक्ट्रिक बसें, जानें क्या होगा रूट

क्या कहते हैं एसडीपीओ

इस घटना के संबंध में पटना सिटी एसडीपीओ अतुलेश झा ने बताया कि आलमगंज थाना अंतर्गत बेलवरगंज में मूर्ति विसर्जन जुलूस में कुछ लोगों के आपस में मारपीट करने की सूचना मिली थी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया तथा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घटना की जांच की जा रही है. जुलूस के लाइसेंस धारकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version