दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए कई घरों और दुकानों को तोड़ा

patna news: बिहटा. दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड परियोजना को गति देने के लिए जिला प्रशासन ने बुधवार को महादेव फुलवारी और श्रीरामपुर मौजा में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 18, 2025 4:00 AM
feature

बिहटा. दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड परियोजना को गति देने के लिए जिला प्रशासन ने बुधवार को महादेव फुलवारी और श्रीरामपुर मौजा में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान कई मकान, दुकानें और एक मंदिर भी तोड़ा गया. प्रशासन का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण में अतिक्रमण बाधा बन रहा था, इसलिए कार्रवाई अनिवार्य थी. हालांकि, इस कार्रवाई से प्रभावित लोगों में नाराजगी देखी गयी. कई पीड़ितों का कहना है कि उन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला है और वे भू-अर्जन कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं. कई परिवारों के पास न तो रहने का ठिकाना बचा है और न ही भविष्य की कोई स्पष्ट तस्वीर. बुधवार को कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ताकि विरोध को रोका जा सके. दानापुर एसडीओ दिव्या शक्ति ने बताया कि जिन लोगों के पास वैध दस्तावेज हैं, उन्हें नियमानुसार मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है. वहीं दूसरी ओर, स्थानीय लोगों का आरोप है कि मुआवजे की प्रक्रिया बेहद धीमी है और अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे. इस परियोजना की आड़ में आम लोगों को उजाड़ा जा रहा है, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं.

बिहटा में आज कई इलाकों में तीन घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version