कांग्रेस में एक ही परिवार की कई पीढ़ियां पीएम बनीं : मोहन यादव

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने सोमवार को पाटलिपुत्र और पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मनेर व बख्तियारपुर में सभाएं कीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एक परिवार की कई पीढ़ियां प्रधानमंत्री बनीं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 12:51 AM
feature

प्रतिनिधि,बख्तियारपुर/मनेर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को पाटलिपुत्र और पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशियों रामकृपाल यादव व रविशंकर प्रसाद के समर्थन में वोट मांगे. मनेर के गांधी मैदान व बख्तियारपुर के टेका बीघा मैदान व काला दियारे में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद राजा, महाराजाओं ने अपनी-अपनी रियासतें छोड़ीं. लेकिन उसके बाद लोकतंत्र की जगह एक-एक परिवार ने अपनी सत्ता पकड़ ली और घर में ही सरकार बना ली. कांग्रेस में एक परिवार की कई पीढ़ियां प्रधानमंत्री बनीं. अब राहुल गांधी सफाई से झूठ बोल रहे, बाकी साथ दे रहे हैं. डॉ यादव ने कहा कि कि कांग्रेस सहित जितने परिवारवादी लोग हैं, इन्हें जब भी कोई बड़ा पद मिलेगा, तो इनके परिवार के सदस्य को ही मिलेगा. दूसरी तरफ भाजपा में एक गरीब परिवार का बेटा प्रधानमंत्री बनता है, तो एक मजदूर का बेटा मुख्यमंत्री बनता है. कोई गरीब का बेटा, बेटी मंत्री, सांसद, विधायक बनते हैं. यह सिर्फ भाजपा में ही संभव है.उन्होंने इंडी गठबंधन के लोग सनातन संस्कृति का अपमान करते हैं और सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से करते हैं. इस अवसर पर लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने कहा कि छह चरणों के मतदान रुझान से साफ हो गया है कि तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. भारत दुनिया का पांचवा विकसित राष्ट्र बनेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version