22.14 करोड़ रुपये से चौड़ी और मजबूत होगी शहर की कई सड़कें

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राजधानी पटना के यातायात ढांचे को सुदृढ़ व सुचारु बनाने के लिए 22.14 करोड़ रुपये से अधिक की महत्वपूर्ण योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है

By DURGESH KUMAR | May 22, 2025 11:46 PM
an image

संवाददाता, पटना

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राजधानी पटना के यातायात ढांचे को सुदृढ़ व सुचारु बनाने के लिए 22.14 करोड़ रुपये से अधिक की महत्वपूर्ण योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है.उन्होंने कहा कि विवेकानंद मार्ग, बोरिंग रोड से लेकर पश्चिम बोरिंग कैनाल रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर तक, इंदिरा सिन्हा पथ, राजेंद्र पथ, वीर शिवाजी पथ, वीर कुंवर सिंह पथ, रामकृष्ण पथ, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, मदर टेरेसा मार्ग, तिलक मार्ग, कस्तूरबा पथ व अन्य संपर्क पथ के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के लिए 2214.67 लाख रुपये (22 करोड़ चौदह लाख 67 हजार) की योजना को स्वीकृति दी गयी है. उन्होंने कहा कि यह योजना पटना के यातायात को व्यवस्थित करने और सड़कों की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद जल्द ही राजधानी पर यातायात का दबाव बढ़ने वाला है. जेपी गंगापथ का लगातार विस्तार होने से भी शहर की सड़कों को चौड़ा करने और मजबूत बनाने की जरूरत महसूस की गयी. इसलिए लोक वित्त समिति व स्थायी वित्त समिति ने पटना की सड़क विकास योजना की अनुशंसा की. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी अन्य विभाग से अधिगृहीत पथों पर कार्य तभी किया जायेगा, जब उसका विधिवत हस्तांतरण हो चुका हो. यदि किसी मार्ग पर पूर्व में कार्य हुआ है, तो उसकी डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड की समाप्ति के बाद ही नया कार्य प्रारंभ किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version