संवाददाता, पटना भारतीय सर्वेक्षण विभाग पटना में भारतीय राजनीतिक मानचित्रों का हिंदी, अंग्रेजी एवं संस्कृत में अनुवाद कर दिया गया है. भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा मैथिली संस्करण मानचित्र का कार्य किया जा रहा है. भाषा की शुद्धता व सटीकता के लिए एएन कॉलेज पटना को इस कार्य के लिए विभाग द्वारा चुना गया है. मैथिली विभाग की शिक्षिका डॉक्टर वंदना कुमारी को इस कार्य के लिए जिम्मेदारी दी गयी है. इस कार्य के लिए साप्ताहिक कार्यशाला का भी आयोजन किया जायेगा. एएन कॉलेज पटना के प्राचार्य कक्ष में भारतीय सर्वेक्षण विभाग पटना द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अरुण कुमार सिंह जो राष्ट्रीय अनुवाद मिशन के सदस्य रह चुके हैं. पूर्व भारतीय संविधान का मैथिली में अनुवाद इनके निर्देशन में एएन कॉलेज में संपन्न किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें