पटना. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बुधवार को कार्यालय कक्ष में बिहार राज्य शहद उत्पादक प्रसंस्करण एवं विपणन संघ के निदेशकों के साथ ही बैठक की. साथ ही राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) के पदाधिकारियों के साथ भी समीक्षा की. संघ के द्वारा बताया गया कि राज्य में वर्ष में औसतन लगभग डेढ़ लाख एमटी शहद का उत्पादन होता है. इसकी शुद्धता जांच कर प्रसंस्करण एवं मार्केटिंग की व्यवस्था की जानी है. एनसीडीसी के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि निगम द्वारा चलायी जा रही योजना के तहत तीन करोड़ रुपये तक की लागत पर 75 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान है. कस्टम हायरिंग सेंटर, नमी एवं ताप नियंत्रित भंडारण अधिसंरचना, शहद गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला, शहद संग्रहण, ब्रांडिंग तथा मार्केटिंग सेंटरों की स्थापना की जायेगी. इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ऋण भी प्रदान करती है.
संबंधित खबर
और खबरें