पटना सिटी. ससुराल में 24 वर्षीया खुशी राज की लाश खाजेकलां पुलिस ने सोमवार को तड़के लगभग साढ़े चार बजे बरामद की. पुलिस का कहना है कि विवाहिता की मौत किस परिस्थिति में हुई है. यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफएसएल की टीम की जांच से स्पष्ट होगा. मृतका के पिता महेश कुमार की ओर से दहेज प्रताड़ना में बेटी की हत्या करने की आशंका पर पुलिस पति हर्ष कुमार यादव को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के कोर्टगस्त पुलिस चौकी के पीछे उमा शंकर लेन मुहल्ला में घटी है. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि अहले सुबह पुलिस को महिला की मौत की सूचना मिली. इसके बाद मौके पर टीम ने मृतका की लाश कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की. डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने बताया कि मृतका के मायका वालों के लिखित आवेदन पर आगे की र्कारवाई होगी. पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें