पटना. देश की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मशाल के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी. इसमें खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर, शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण, खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार सहित सभी जिलों के डीइओ और डीपीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. बैठक में स्कूल स्तर पर 25 से 27 अप्रैल 2025 तक मशाल प्रतियोगिता आयोजित करने का फैसला लिया गया. छात्रों की त्रैमासिक परीक्षा 27 अप्रैल के बाद आयोजित की जायेगी ताकि प्रतिभागियों को परीक्षा और प्रतियोगिता दोनों में उचित समय मिल सके. बैठक में सभी जिले के डीइओ और डीपीओ को यह सुनिश्चित करने कहा गया कि सभी स्कूल प्रतियोगिता में अनिवार्य रूप से भाग ले.
संबंधित खबर
और खबरें