स्कूलों में 25-27 अप्रैल तक आयोजित होगी मशाल प्रतियोगिता

देश की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मशाल के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी. इसमें खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर, शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण, खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार सहित सभी जिलों के डीइओ और डीपीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. बैठक में स्कूल स्तर पर 25 से 27 अप्रैल 2025 तक मशाल प्रतियोगिता आयोजित करने का फैसला लिया गया.

By DHARMNATH PRASAD | April 19, 2025 1:09 AM
feature

पटना. देश की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मशाल के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी. इसमें खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर, शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण, खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार सहित सभी जिलों के डीइओ और डीपीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. बैठक में स्कूल स्तर पर 25 से 27 अप्रैल 2025 तक मशाल प्रतियोगिता आयोजित करने का फैसला लिया गया. छात्रों की त्रैमासिक परीक्षा 27 अप्रैल के बाद आयोजित की जायेगी ताकि प्रतिभागियों को परीक्षा और प्रतियोगिता दोनों में उचित समय मिल सके. बैठक में सभी जिले के डीइओ और डीपीओ को यह सुनिश्चित करने कहा गया कि सभी स्कूल प्रतियोगिता में अनिवार्य रूप से भाग ले.

19 मई से कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर प्रतियोगिता

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version