Patna News : कोरोना को लेकर आइजीआइएमएस में मरीजों और परिजनों के लिए मास्क अनिवार्य

शहर में कोरोना के तीन मरीज मिलने के बाद सभी अस्पताल अलर्ट पर हैं. आइजीआइएमएस में मरीजों और उनके परिजनों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही नियमों के पालन करने के लिए माइक से एनाउंसमेंट किया जा रहा है.

By SANJAY KUMAR SING | May 27, 2025 1:25 AM
an image

संवाददाता, पटना : पटना में कोरोना के दो मरीज मिलने के शहरी क्षेत्रों में चिंता का माहौल है. दिल्ली, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा है. इसको देखते हुए अब पटना भी अलर्ट दिखने लगा है. शहर के आइजीआइएमएस में सोमवार को माइक से एनाउंसमेंट कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही डॉक्टरों के चैंबर में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को मास्क लगाने को कहा गया. इतना ही नहीं, संस्थान में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. रोजाना सुरक्षाकर्मियों के माध्यम से माइक से एनाउंसमेंट व नियम का पालन करने पर नजर रखने को कहा गया है. इसके साथ ही पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, पटना एम्स, एनएमसीएच के साथ-साथ छोटे सरकारी अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है. रविवार को बेली रोड स्थित एक बड़े निजी अस्पताल में कोरोनों के दो मरीज मिले थे. विशेषज्ञों के अनुसार राहत की बात यह है कि अब तक कोरोना के ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण ही हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि दक्षिण एशिया में कोरोना के मामलों में यह उछाल संभवतः जेएन.1 वैरिएंट (ओमिक्रॉन का एक उप-वैरिएंट) के कारण हो रहा है. एक्सपर्ट्स की मानें, तो यह वायरस काफी सक्रिय है, लेकिन इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चिंताजनक वैरिएंट के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया है.

विशेषज्ञों की राय: घबराएं नहीं, समझदारी दिखाएं

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version