गया,बोधगया,नालंदा और राजगीर के विकास के लिए बनेगा मास्टर प्लान

गया,बोधगया,नालंदा और राजगीर के विकास के लिए बनेगा मास्टर प्लान

By Mithilesh kumar | April 30, 2025 7:22 PM
an image

कैलाशपति मिश्र,पटना

बिहार के गया,बोधगया,नालंदा और राजगीर के समग्र विकास के लिए मास्टर प्लान बनाने की तैयारी है. मास्टर प्लान तैयार करने के लिए राज्य सरकार ने निविदा के माध्यम से कंसल्टेंट एजेंसी का भी चयन कर लिया है.मास्टर प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी मेसर्स आइपीइ ग्लोबल दी गई है.निविदा आवंटित होते ही एजेंसी ने मास्टर प्लान तैयार करने के लिए सरकार से महत्वपूर्णं जानकारी की मांग की है.इसके लिए सरकार ने पर्यटन, राजस्व एवं भूमि सुधार,पथ निर्माण, कला,संस्कृति एवं युवा ,नगर विकास एवं आवास, भवन निर्माण,परिवहन,उद्योग, शिक्षा और पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव,प्रधान सचिव और सचिव को पत्र लिखकर कंसल्टेंट को सूचना उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है.इसके साथ ही गया और नालंदा के जिलाधिकारी,भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण गया को भी सूचना उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है.

क्या-क्या मांगी गई है जानकारी

विकास आयुक्त की अध्यक्षता में मास्टर प्लान के लिए हुई मीटिंग

बोधगया के विकास के लिए केंद्रीय बजट में की गई है घोषणा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version