मास्टर प्लान बनाकर शहरों को किया जाएगा विकसित
बुधवार को सम्राट चौधरी विधानमंडल में विनियोग विधेयक 2024 पर सरकार का पक्ष रख रहे थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशन में पूरे राज्य में स्मार्ट सिटी की तर्ज पर मास्टर प्लान बनाकर राज्य के सभी शहरों को विकसित किया जायेगा. जिसके तहत हर क्षेत्र के लिये अलग-अलग जोन तय किये जायेंगे. प्लानिंग के अनुसार यह तय होगा कि किस जोन में औद्योगिक क्षेत्र बने और किस क्षेत्र में आवासीय. प्लानिंग के अनुसार ही पार्क, ड्रेनेज और प्लांटिंग की जायेगी.
सभी नगर निकायों में बनेगा सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में शहरों में टाउन हॉल और सर्किट हाउस बनाये गये थे. जो जीर्णशीर्ण हो गया है. सरकार प्रारंभिक चरण में सभी जिला मुख्यालय में टाउन हॉल की तर्ज़ पर सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर बना रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर अब राज्य के सभी 263 नगर निकायों में जमीन की उपलब्धता के आधार पर सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है.
वहीं, गंगा के किनारे के शहरों का गंदा पानी गंगा में नहीं जाये, इसके लिये नमामी गंगा योजना के तहत कार्य चल रहा है. इसके लिये केंद्र सरकार ने 12000 करोड़ दिया और राज्य सरकार अपनी हिस्सेदारी दी है. मंदिरी नाले पर सड़क बनाने का कार्य चल रहा है.
यूपीए सरकार की तुलना में बिहार को मिली पांच गुना राशि
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यूपीए सरकार की तुलना में पंद्रहवें वित्त आयोग की अनुशंसा पर बिहार को पांच गुना अधिक राशि मिली है. यह है डब्ल इंजन का कमाल. उन्होंने माकपा विधायक अजय कुमार पर तंज कसते हुये कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन के कारण आज इनके गांव तक सड़क पहुंची है. उन्होंने कहा कि गांव में सड़क नहीं होने के कारण इनके (अजय जी) के पिताजी चुनाव हार गये. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों तक सड़क पहुंचाने और उसके मरम्मत के लिये करीब दस हजार करोड़ रुपये चाहिये.
Also Read : IGIMS पटना के इमरजेंसी में मरीजों को अब आसानी से मिलेगा बेड, सम्राट चौधरी ने बतायी सरकार की तैयारी