संवाददाता, पटना : बिहार राज्य सहकारी बैंक की मौर्यालोक शाखा को शुक्रवार को सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने ‘पिंक ब्रांच’ घोषित किया. बैंक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने बैंक के वरिष्ठ नागरिकों के लिए डोर स्टेप बैंकिंग योजना शुरू की. इस दौरान मंत्री ने माइक्रो एटीएम के साथ गोल्ड लोन का चेक, फिक्स्ड डिपॉजिट और लोन चेक का वितरण विभिन्न लाभार्थियों को किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में सहकारी बैंकों की नयी शाखाओं को भी खोलने की योजना है. उन्होंने सहकारी बैंक से जुड़ने की लोगों से अपील की. कहा कि सरकार महिलाओं की प्रगति के लिए हमेशा से प्रयासरत रही है. इसी क्रम में पहले पिंक टॉयलेट, पिंक बस की सुविधा महिलाओं को उपलब्ध करायी गयी. अब बिहार राज्य सहकारी बैंक की मौर्यालोक शाखा को पिंक ब्रांच घोषित किया गया है. इस ब्रांच का पूरा संचालन महिलाओं द्वारा ही किया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें