एक माह में बदलेगा मौर्यालोक : जिम, योगा सेंटर की मिलेगी सुविधा

शहर के मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स अब नए रूप में नजर आयेगा.

By KUMAR PRABHAT | July 20, 2025 12:43 AM
an image

संवाददाता, पटना

स्वास्थ्य और फिटनेस को प्राथमिकता

गेमिंग जोन से लेकर मल्टीप्लेक्स तक मिलेगी सुविधा

मौर्य टावर के छठे फ्लोर पर गेमिंग जोन और सातवें फ्लोर पर मल्टीप्लेक्स और फाइन डाइन रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है. मल्टीप्लेक्स में तीन स्क्रीन होंगे, जहां एक साथ कुल 120 लोग फिल्में देख सकेंगे. इसका टेंडर निकाला गया था, लेकिन किसी ने भरा नहीं. रेस्टोरेंट को छह हजार स्क्वायर फुट में विकसित किया जा रहा है, जिसमें 1100 स्क्वायर फीट ओपन रूफ टॉप होगा और 350 स्क्वायर फीट में किचन होगा. यहां 80 लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकेंगे. इसका भी करीब 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है.

नौ हजार वर्ग फुट में बन रहा बैंक्वेट हॉल

भवन के ब्लॉक ए में करीब नौ हजार वर्ग फुट में बैंक्वेट हॉल तैयार किया जा रहा है. यह पूरा स्ट्रक्चर लाइट गेज स्टील फ्रेम (एलजीएसएफ) तकनीक पर आधारित है. इसे ईंट व कंक्रीट की मदद के बिना तैयार किया जा रहा है. बैंक्वेट में आधा ओपन और आधा क्लोज एरिया होगा. बगैर किसी पाया के इसका निर्माण बापू सभागार की तर्ज पर किया जा रहा है. इसके बगल में लाउंज और वर्टिकल गार्डन भी विकसित किया जा रहा है.

– अनिमेष कुमार पराशर, एमडी, पटना स्मार्ट सिटी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version