Bihar By Election: मायावती की BSP ने दो सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान, रामगढ़ से सतीश तो तरारी से सिकंदर को दिया टिकट
Bihar By Election: बिहार की चार सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए महागठबंधन और एनडीए ने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. वहीं अब मायावती की पार्टी बसपा ने भी दो सीटों पर नाम का ऐलान कर दिया है.
By Anand Shekhar | October 23, 2024 4:19 PM
Bihar By Election: बिहार की चार विधानसभा सीटों बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी में उपचुनाव होने हैं. इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है. जिसके लिए एनडीए, महागठबंधन और प्रशांत किशोर की जनसुराज ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अब उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री कुमारी मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने भी दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
बसपा ने इन्हें दिया टिकट
बहुजन समाज पार्टी ने कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट से सतीश कुमार सिंह यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. साथ ही भोजपुर जिले की तरारी सीट से सिकंदर सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है. बहन मायावती के निर्देश पर इन नामों की घोषणा की गई है. इसकी जानकारी बीएसपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है.
महागठबंधन ने इन्हें बनाया उम्मीदवार
उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने भी चारों सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. इनमें से तीन सीटों पर राजद और एक सीट पर भाकपा माले ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. भाकपा माले ने भोजपुर के तरारी से राजू यादव को टिकट दिया है. राजद ने गया के बेलागंज से विश्वनाथ कुमार सिंह, इमामगंज से रोशन कुमार मांझी और कैमूर के रामगढ़ से अजीत कुमार सिंह को टिकट दिया है.
एनडीए ने भी इन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इनमें से 2 सीटें बीजेपी और एक-एक हम (से.) और जेडीयू के खाते में गई हैं. बीजेपी ने रामगढ़ से अशोक कुमार सिंह और तरारी से विशाल प्रशांत को टिकट दिया है. जेडीयू ने बेलागंज सीट से मनोरमा देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है. जीतन राम मांझी की पार्टी ने इमामगंज सीट से दीपा मांझी को टिकट दिया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.