एमसीसी ने ऑल इंडिया कोटे की प्रथम राउंड काउंसलिंग के लिए संशोधित शेड्यूल किया जारी

एमसीसी ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर अखिल भारतीय कोटे की एमबीबीएस एवं बीडीएस काउंसलिंग के लिए शेड्यूल में बदलाव किया है

By AJAY KUMAR | July 27, 2025 12:58 AM
an image

संवाददाता, पटना एमसीसी ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर अखिल भारतीय कोटे की एमबीबीएस एवं बीडीएस काउंसलिंग के लिए शेड्यूल में बदलाव किया है. इससे पहले काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन तथा सिक्योरिटी डिपाजिट के भुगतान की अंतिम तिथि 28 जुलाई थी जिसे बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गयी है. चॉइस लॉकिंग का समय भी 28 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दिया गया है. पहले सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की तिथि 31 जुलाई थी लेकिन अब उससे भी बढ़कर 3 से 4 अगस्त कर दिया गया है. इसके अलावा कॉलेज रिपोर्टिंग की तिथि भी बढ़ाकर 4 अगस्त से 8 अगस्त कर दिया गया है. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि यह परिवर्तन एमसीसी की ऑफिशियल रजिस्ट्रेशन वेबसाइट में विगत दो तीन दिनों से आयी दिक्कत के कारण करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि जिन भी कैंडिडेट्स ने एमसीसी के ऑल इंडिया कोटे की प्रथम राउंड काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं किया है वे अपना रजिस्ट्रेशन, सिक्योरिटी फीस भुगतान व चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया को पूरा कर लें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version