संवाददाता,पटना : राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और सर्वसुलभ बनाने के लिए सरकार अब निजी क्षेत्रों को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में है. शुक्रवार को पटना के ज्ञान भवन में राज्यस्तरीय स्वास्थ्य मेले के उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एलान किया कि राज्य सरकार प्राइवेट संस्थाओं को मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों के संचालन के लिए पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में आमंत्रित कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास 10 से 12 स्थानों पर मेडिकल कॉलेज के लिए उपयुक्त भूमि है.
संबंधित खबर
और खबरें