इंजीनियरिंग कॉलेजों की परीक्षा पर निर्णय के लिए 11 जून को होगी बैठक
प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में परीक्षा आयोजन के मसले पर 11 जून को बैठक आयोजित की जायेगी. आर्यभट्ट नॉलेज विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की इस बैठक में निर्णय लिया जायेगा कि परीक्षा कब और किस तरह ली जानी है.
By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2020 6:14 AM
पटना : प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में परीक्षा आयोजन के मसले पर 11 जून को बैठक आयोजित की जायेगी. आर्यभट्ट नॉलेज विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की इस बैठक में निर्णय लिया जायेगा कि परीक्षा कब और किस तरह ली जानी है. इस बैठक पर प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों की टिकी है. आर्यभट्ट नॉलेज विश्वविद्यालय प्रदेश के सरकारी एवं गैर सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों की परीक्षा कराने के लिए अधिकृत और जवाबदेह एजेंसी है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सबसे अहम निर्णय इस बात को लेकर होगा कि परीक्षा किस मोड में करायी जाये. परीक्षा पहले की तरह परंपरागत रूप में ली जाये या ऑनलाइन अथवा कोई और तरीका अपनाने पर विचार किया जाये. उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के चलते नियमित परीक्षा में करीब एक माह विलंब हो चुका है. पढ़ाई भी प्रभावित हुई है. हालांकि विभाग ने इनकी पढ़ाई को ऑन लाइन कराने का पूरा प्रयास किया है.
जानकारी के मुताबिक इस बैठक के बाद तय होगा कि परीक्षार्थियों से आवेदन कब मंगाये जायें. इसके बाद परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जायेगा. करीब 17 हजार से अधिक विद्यार्थियों को इस साल विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षा देनी है. उल्लेखनीय है कि यूजीसी परीक्षा कराने के संबंध में अपना पहले ही मार्ग दर्शन दे चुका है.
जिसे ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन भी मान चुकी है. हालांकि इस मामले में राज्य सरकार की परीक्षा समिति और तकनीकी विश्वविद्यालय का परीक्षा बोर्ड ही अंतिम निर्णय लेती है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.