सदस्यता बहाल होते ही ‘पुष्पा’ के रोल में सुनील सिंह, नीतीश कुमार पर बरसे कहा- ‘झुकेगा नहीं’

Sunil Singh: सुनील सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय लोकतंत्र की हत्या होने से बचाया. यह कोई साधारण लड़ाई नहीं है, सिर्फ एक शब्द बोलने के लिए मेरी सदस्यता ले ली गई.

By Ashish Jha | February 28, 2025 6:30 AM
an image

Sunil Singh: पटना. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राजद नेता सुनील कुमार सिंह की बिहार विधान परिषद की सदस्यता फिर से बहाल हो गई है. सदस्यता बहाल होते ही गुरुवार को सुनील सिंह पुष्पा फिल्म के स्टाइल में संवाद करते दिखे. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ भी हो जाए सुनील सिंह झुकेगा नहीं. वे सीएम नीतीश कुमार पर भी बरसे. सुनील सिंह ने कहा, “लोकतंत्र के मंदिर में सात महीने पहले लोकतंत्र की हत्या की गई थी. मेरा कसूर क्या था? मैं गरीबों की बात उठाता था. भ्रष्टाचार का मुद्दे उठाता था. गरीबों के साथ जो गलत होता था उसको उठाता था. किसानों की बात को उठाता था. यही बात शासकों को पसंद नहीं आई और मुझे भुगतना पड़ा. “

मुख्यमंत्री पर कार्रवाई नहीं हुई

सुनील सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय लोकतंत्र की हत्या होने से बचाया. यह कोई साधारण लड़ाई नहीं है, सिर्फ एक शब्द बोलने के लिए मेरी सदस्यता ले ली गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों ही सदनों में बिहार की महिलाओं के प्रति जो शब्दों का प्रयोग किया, उस पर कार्रवाई नहीं हुई. जब दोनों सदनों में उन्होंने महिलाओं का अपमान किया, तो आज जो लोग उनके साथ हैं, कह रहे थे कि देश इसे कभी माफ नहीं करेगा. आज नीतीश कुमार उन लोगों के ही गोद में जाकर बैठ गए हैं. राजद नेता ने कहा कि गरीब परिवार से आने वाले पूर्व मुख्यमंत्री के लिए नीतीश कुमार ने क्या नहीं कहा, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. कोई मेरी आवाज को नहीं काट सकता है. जब मैं सदन में जाऊंगा तो मैं पुनः गरीबों की बात उठाऊंगा. शोषितों की बात उठाऊंगा. बेरोजगारों की बात उठाऊंगा. जो मेरे किसान भाई हैं और जिनका इस राज्य में शोषण हो रहा है, दोहन हो रहा है उनकी बातों को मैं पूरी मुस्तैदी से उठाऊंगा.

मैं राजद का सिपाही हूं

कोर्ट के निर्णय पर उन्होंने कहा कि मेरी जीत नहीं बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की जीत है. सुनील सिंह ने कहा, “मैं आरजेडी का सिपाही हूं. मैं एक कदम भी पीछे नहीं हटा. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने कहा तुमको जो भी लड़ाई लड़ना है लड़ो. आरजेडी के सारे कार्यकर्ता और नेता तुम्हारे साथ हैं. सभी लोग तुम्हारे साथ खड़े रहेंगे.”
सुनील सिंह ने कहा, “तेजस्वी यादव को हम धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा था आपको झुकना नहीं है. जितनी शक्ति है उतनी शक्ति से आप लड़िए. यह मेरी नहीं मेरी पार्टी और बिहार की जनता की जीत है. सभी लोगों का मैं धन्यवाद करता हूं.” अभी तक बिहार विधान परिषद की तरफ से सुनील सिंह के मामले में कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. सुनील सिंह की सदस्यता पुन: बहाल करने को लेकर अब तक परिषद की तरफ से कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version