डीएवी : झांकियों के जरिये बच्चों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का दिया संदेश

बच्चों द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा में 49 स्कूलों के करीब 1200 विद्यार्थियों ने भाग लिया.

By AJAY KUMAR | April 6, 2025 2:59 AM

बच्चों द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा में 49 स्कूलों के विद्यार्थियों ने लिया भाग

संवाददाता, पटना

डीएवी बीएसइबी स्कूल की ओर से आयोजित चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर के तीसरे दिन शनिवार को स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन मूल्यों, आर्य समाज के आदर्श व मानवता से परिपूर्ण सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की गयी. बच्चों द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा में 49 स्कूलों के करीब 1200 विद्यार्थियों ने भाग लिया. गाजे-बाजे और रथ के साथ निकाली गयी शोभायात्रा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. शोभायात्रा का नेतृत्व आर्य समाजी सिक्किम और मेघालय के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने किया. शोभायात्रा डीएवी बीएसइबी से हनुमान मंदिर पहुंचा. बच्चों ने इस झांकी में भारत की महान संस्कृति, ऋषि-मुनियों की जीवन शैली व आर्य समाज के जीवन मूल्यों को जीवंत रूप में दर्शाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article