Bihar Rain Alert: बिहार में सरस्वती पूजा के दिन हो सकती है बारिश, पश्चिमी विक्षोभ बदलेगा मौसम, IMD का अलर्ट

Bihar Rain Alert: बिहार में सरस्वती पूजा के दिन बारिश होने की प्रबल संभावना है. शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से 3 फरवरी के दिन पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है

By Paritosh Shahi | February 2, 2025 7:52 PM
feature

Bihar Rain Alert: मौसम विभाग ने अपने पुर्वनुमान में बताया था कि फरवरी महीने के पहले सप्ताह में बिहार में बारिश हो सकती है. आइएमडी ने तब बताया था कि एक और तीन फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाले हैं. एक फरवरी को सक्रिय होने वाला विक्षोभ कमजोर है. तीन फरवरी से सक्रिय होने वाले विक्षोभ के शक्तिशाली होने से बिहार का मौसम प्रभावित हो सकता है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है.

6 फरवरी के बाद मौसम में होगा बदलाव

मौसम विभाग ने बताया कि 3 फरवरी को पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश होने के साथ-साथ सर्द पछुआ हवा भी चलेगी. इस वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. बिहार में भी इस दिन बारिश होने की संभावना है. ठंड को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में कोल्ड-डे जैसे हालत उत्पन्न नहीं होंगे. 6 फरवरी को जब पश्विमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म हो जायेगा उसके बाद मौसम में बदलाव की भी संभावना है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कई जिलों में येलो अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बिहार के सुपौल, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, सीतामढ़ी और कटिहार जिलों में 3 फरवरी तक घना कुहासा रहेगा. इसे लेकर आइएमडी पटना ने येलो अलर्ट जारी किया है.

ठंड लौटने की कितनी संभावना

आइएमडी पटना के अनुसार तीन फरवरी को सक्रिय होने वाला शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ पांच फरवरी तक गुजर जायेगा. इसके बाद छह फरवरी से बिहार के तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है. इससे ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन कड़ाके की ठंड लौटने के आसार नहीं के बराबर हैं.

इसे भी पढ़ें: Basant Panchami 2025: इन बातों का रखें ध्यान,वरना नाराज हो सकती हैं मां सरस्वती

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version