Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने वाला है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 21 और 22 मार्च को बिहार के लगभग 70 फीसदी हिस्से में बारिश होगी. इसके अलावा राज्य के 6 राज्यों में ओलावृष्टि भी होगी. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को जारी किये पूर्वानुमान में बताया कि राज्य के कैमूर, बक्सर, भोजपुर, पटना, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, अरवल, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.
इन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि 21 और 22 मार्च को बिहार के रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जिले में तेज हवा चलने, भयंकर बारिश होने के साथ-साथ ओलावृष्टि की संभावना है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.
तापमान पर क्या अपडेट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार में अगले 48 घंटे में अधिकतम तापमान 32 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है. शेखपुरा, खगड़िया, बांका, मुंगेर, भागलपुर और बेगूसराय जिलों में ज्यादा गर्मी रह सकती है. इसके अलावा कई जिलों में मध्यम से तेज गति की पछुआ हवाएं चलने की संभावना है, जिससे मौसम में सुबह और शाम में ठंड महसूस होगी.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान