90 फीसदी तक पूरा हुआ काम
वहीं, पटना मेट्रो के निर्माण कार्य को लेकर कहा जा रहा कि, प्राथमिक कॉरिडोर यानी मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक 6.2 किमी लंबे रूट का निर्माण कार्य 90 फीसदी तक पूरा हो गया है. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि, 15 अगस्त तक कार्य पूरा हो जाएगा. वहीं, आज की बात करें तो, फिलहाल प्राथमिक कॉरिडोर में मेट्रो स्टेशन को अंतिम रूप देने और ट्रैक बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है. स्टेशन निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. पटरी बिछाई जा रही है.
15 अगस्त तक उद्घाटन की उम्मीद
इधर, अधिकारियों की माने तो, मलाही पकड़ी से बैरिया बस टर्मिनल को जोड़ेगा, जो सतह पर होगा. पटना जंक्शन से आइएसबीटी सेक्शन पर 88% काम पूरा हो चुका है. इसमें भूमिगत सेक्शन भी है. इसके अलावा राजेंद्र नगर से पटना जंक्शन, इसमें मेट्रो का डिपो और ट्रेनों की देखरेख के लिए जरूरी यार्ड भी बनाया जा रहा है. इसका 70.43% काम पूरा हुआ है. दानापुर कैंट से खेमनीचक, इसमें कुछ हिस्सा ऊपर और कुछ जमीन के नीचे है. इसमें करीब 61% काम पूरा हो गया है. इस तरह से साफ कहा जा रहा है कि, बिहार सरकार ने 15 अगस्त तक मेट्रो शुरू करने को लेकर जो दावा किया था, वह कहीं ना कहीं पूरा होने की उम्मीद है. बता दें कि, राजधानी पटना के अलावा गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी मेट्रो के निर्माण करने को लेकर योजना बनाई है.
Also Read: सीतामढ़ी के डिप्टी कलेक्टर पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप, जांच के लिए आदेश जारी