चिट फंड कंपनी में सैकड़ों लोगों से लाखों की ठगी

परसा बाजार थाना क्षेत्र में संचालित एक चिट फंड कंपनी दिव्य धारा लिमिटेड के खिलाफ सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

By MAHESH KUMAR | July 4, 2025 1:09 AM
feature

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ परसा बाजार थाना क्षेत्र में संचालित एक चिट फंड कंपनी दिव्य धारा लिमिटेड के खिलाफ सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. न्यू एतवारपुर निवासी बैजू कुमार की शिकायत के बाद परसा बाजार थाना में यह मामला दर्ज हुआ है. इस मामले में मनोज और बबलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपितों में मुकेश कुमार, साहील कुमार, अमित कुमार और इन्द्रजीत हैं. बैजू कुमार ने बताया कि कंपनी ने बैंक की तरह पैसा जमा कर मुनाफा देने का वादा किया था, लेकिन समय आने पर न तो पैसा लौटाया गया और न ही कोई लाभ दिया गया. उनका खुद का 51,000 जमा था, जिसमें से सिर्फ 5,000 ही वापस मिले हैं. जब उन्होंने पैसा मांगा तो कंपनी के कर्मचारी साहिल कुमार और मुकेश कुमार ने गाली-गलौज और मारपीट कर उन्हें कार्यालय से भगा दिया.उन्होंने बताया कि कंपनी दिव्य धारा लिमिटेड पिलर नंबर 44 के पास कुमार मार्केट में तीसरी मंजिल पर पिछले दो वर्षों से संचालित हो रही थी. परसा बाजार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मेनका रानी ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनोज और बबलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब तक करीब 29 लोग थाना पहुंचकर आवेदन दे चुके हैं, जबकि अंदेशा जताया जा रहा है कि करीब 200 से 250 लोग इस ठगी के शिकार हो सकते हैं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं और कितने लोगों से पैसा जमा कराया गया है. फिलहाल अन्य पीड़ितों की पहचान और कंपनी के गोरखधंधे की छानबीन जारी है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यदि इस कंपनी के झांसे में आए हैं तो शिकायत दर्ज कराएं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version