जमुई में कितना खनिज
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जमुई जिले के मजोस में करीब 0.812 वर्ग किमी इलाके में जी-2 ग्रेड का करीब 48.40 मीट्रिक टन मैग्नेटाइट (लौह अयस्क) का भंडार होने का अनुमान है. इसका अनुमानित आरक्षित मूल्य करीब 3817.60 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही जमुई जिले के भंटा में करीब 0.169 वर्ग किमी इलाके में जी-3 ग्रेड का करीब 6.49 मीट्रिक टन मैग्नेटाइट (लौह अयस्क) होने का अनुमान है. इसका अनुमानित आरक्षित मूल्य करीब 511.91 करोड़ रुपये है.
रोहतास में कितना लाइमस्टोन
रोहतास जिले के भोरा कटरा में करीब 1.359 वर्ग किमी इलाके में जी-2 ग्रेड का करीब 33.25 मीट्रिक टन लाइम स्टोन (चूना-पत्थर) होने का अनुमान है. इसकी अनुमानित आरक्षित कीमत करीब 1761.42 करोड़ रुपये है.
एसबीआइ कैपिटल मार्केट्स और मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन करेगा ई-नीलामी में मदद
सूत्रों के अनुसार, इन तीनों ब्लॉकों की ई-नीलामी के लिए एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड को ट्रांजेक्शन एडवाइजर के रूप में नियुक्त किया जाएगा. इसके साथ ही मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन लिमिटेड को नीलामी प्लेटफॉर्म के रूप में नियुक्त किया जाएगा. राज्य मंत्रिपरिषद ने हाल ही में इसकी अनुमति दे दी है.
भारतीय खान ब्यूरो ने कीमतों का लगाया है अनुमान
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बिहार में इन सभी खनिजों की उपलब्धता का आकलन कर रिपोर्ट दी है. साथ ही भारतीय खान ब्यूरो ने इन खनिजों की कीमत का अनुमान लगाया है.