Bihar Jobs: इस साल 10 लाख और युवाओं को मिलेगा रोजगार, बिहार सरकार के मंत्री ने किया ऐलान

Bihar Jobs: बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि इस साल बिहार में 10 लाख और युवाओं को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा जहां पहले 10 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य था वहीं अब 34 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा.

By Anand Shekhar | February 7, 2025 4:22 PM
an image

Bihar Jobs: बिहार सरकार में राज्य में युवाओं को रोजगार देने में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए राज्य के मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि साल 2020 में सरकार ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा था. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह संख्या अब तक बढ़कर 24 लाख हो गई है, जिन्हें रोजगार मिला है.

अशोक चौधरी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

मंत्री अशोक चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “राज्य सरकार ने लक्ष्य से कहीं आगे बढ़कर काम किया है. वर्ष 2020 में 10 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था उससे आगे बढ़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अब तक तकरीबन 24 लाख युवाओं को रोजगार मिला है और इस वर्ष 10 लाख और लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने पर सरकार काम कर रही है. इस तरह सरकार का कुल रोजगार का आंकड़ा पूर्व के लक्ष्य 10 लाख की जगह 34 लाख तक पहुंच जाएगा.’

सरकार का रोजगार मॉडल

सरकार विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ रही है. इनमें स्टार्टअप को बढ़ावा देना, कौशल विकास प्रशिक्षण और उद्योगों का विस्तार जैसी योजनाएं शामिल हैं.

दो लाख से अधिक पदों को भरें की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

इसी कड़ी में राज्य में अगले कुछ महीनों में सरकारी विभागों में बंपर भर्तियां होंगी. जल्द ही दो लाख से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. राज्य सरकार की प्राथमिकता अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी देना है. सरकार के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से रिक्तियों की संख्या मांगी है. कोशिश है कि अधिक से अधिक रिक्त पदों को भरा जाए.

Also Read : शाम 5 बजे सुपौल के लिए रवाना होगा कामेश्वर चौपाल का पार्थिव शरीर, BJP मुख्यालय मे दिया जाएगा सम्मान

एक लाख से अधिक रिक्त पदों की सूची आयोग को भेजी गई

सामान्य प्रशासन विभाग के सूत्रों का कहना है कि रोस्टर क्लियर करते हुए विभिन्न संवर्गों में एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियों की सूची भी संबंधित आयोगों को भेज दी गई है. इसमें सबसे अधिक रिक्तियां शिक्षा, स्वास्थ्य और गृह विभाग से संबंधित हैं. इसी तरह कॉलेज और विश्वविद्यालय शिक्षकों के 4,261 पदों को भरने की जिम्मेदारी राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को दी गई है.

Also Read : Road Accident: बुझ गया परिवार का इकलौता चिराग, औरंगाबाद में सड़क हादसे में 2 की मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version