JDU Nitish Kumar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. लोकसभा चुनाव के बाद भूमिहारों को लेकर दिए बयानों के कारण पिछले दिनों सभी नेताओं के निशाने पर आने वाले मंत्री अशोक चौधरी ने बिना किसी का नाम लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तीखा तंज किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके ट्वीट के बाद अशोक चौधरी को सीएम हाउस तलब किया गया है.
भूमिहारों के बारे में क्या बोले थे चौधरी
अशोक चौधरी ने 31 अगस्त को भूमिहार जाति ले लोगों को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी. मंत्री ने कहा था कि मैं भूमिहार जाति को अच्छे से जानता हूं. जब लोकसभा चुनाव हुआ तो इस जाति के लोग नीतीश कुमार का साथ छोड़कर भाग गए. सभी पार्टी के नेताओं ने इस टिप्पणी का विरोध किया. इस मामले को लेकर जदयू कई दिनों तक बैकफूट पर नजर आई. हालाँकि उनकी इस टिप्पणी पर JDU ने किनार कर लिया था.
बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए।।
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) September 24, 2024
एक दो बार समझाने से यदि कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना,
"छोड़ दीजिए"
बच्चे बड़े होने पर वो ख़ुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना,
छोड़ दीजिए।
गिने चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं, यदि एक दो से नहीं मिलते तो…
अशोक चौधरी ने X पर क्या लिखा
मंत्री अशोक चौधरी ने X पर लिखा, ‘बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए.
एक दो बार समझाने से यदि कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना, छोड़ दीजिए.
बच्चे बड़े होने पर वो ख़ुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना, छोड़ दीजिए.
गिने चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं, यदि एक दो से नहीं मिलते तो उन्हें,छोड़ दीजिए.
एक उम्र के बाद कोई आपको न पूछे या कोई पीठ पीछे आपके बारे में गलत कह रहा है तो दिल पर लेना,छोड़ दीजिए.
अपने हाथ कुछ नहीं, ये अनुभव आने पर भविष्य की चिंता करना,छोड़ दीजिए.
यदि इच्छा और क्षमता में बहुत फर्क पड़ रहा है तो खुद से अपेक्षा करना,छोड़ दीजिए.
हर किसी का पद, कद, मद, सब अलग है इसलिए तुलना करना,छोड़ दीजिए.
बढ़ती उम्र में जीवन का आनंद लीजिए, रोज जमा खर्च की चिंता करना,छोड़ दीजिए.
उम्मीदें होंगी तो सदमे भी बहुत होंगे, यदि सुकून से रहना है तो उम्मीदें करना,छोड दीजिए.’
आया जदयू का रिएक्शन
अब इस मामले पर जदयू का रिएक्शन भी सामने आया है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार पर कौन निशाना साध लेगा. वो ग्लोबल लीडर है. 19 साल से सीएम हैं फिर भी उनके खिलाफ एंटी इनकंबैंसी नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Flood: प्रकृति मचा रही तांडव, तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, सरकारी राहत के इंतजार में लोग
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान