Patna News : बाकरगंज नाले पर सड़क निर्माण के बाद नया ट्रैफिक कॉरिडोर बनेगा

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने रविवार को बाकरगंज नाले पर सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाकरगंज नाले पर सड़क निर्माण के बाद नया ट्रैफिक कॉरिडोर तैयार होगा.

By SANJAY KUMAR SING | June 9, 2025 1:26 AM
an image

संवाददाता, पटना : बाकरगंज नाले पर सड़क निर्माण के बाद नया ट्रैफिक कॉरिडोर तैयार होगा. ये बातें पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने रविवार को बाकरगंज नाले के निरीक्षण के दौरान कहीं. निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने अधिकारियों को काम में तेजी लाने, समय सीमा और उच्च गुणवत्ता पर ध्यान देने समेत कई अहम निर्देश दिये. इस दौरान उनके साथ नगर आयुक्त अनिमेश पराशर भी मौजूद रहे. बरसात में आम लोगों को जलजमाव की समस्या का सामना न करना पड़े, इसको ध्यान में रखते हुए नितिन नवीन ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को तेजी से काम करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगर किसी परियोजना में समस्या आती है, तो बरसात से पहले नागरिकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित करें.

बरसात में जलजमाव की समस्या से मिलेगी निजात

उन्होंने कहा कि बाकरगंज नाले के निर्माण से लाखों की आबादी को बरसात में होने वाले जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी. साथ ही नाले पर सड़क निर्माण के बाद एक नया ट्रैफिक कॉरिडोर तैयार होगा, जो प्रमुख बाजार क्षेत्रों में होने वाले ट्रैफिक दबाव को कम करेगा. बाकरगंज नाले के निर्माण से विशेष तौर पर वार्ड संख्या 37, 28, 36, 38, 39 में पानी के निकासी में सहूलियत होगी. इसके लिए नगर निगम और बुडको को लगातार कार्य की मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया गया है.

कदमकुआं और पूर्वी लोहानीपुर में नाला व रोड निर्माण का भी जायजा

नितिन नवीन ने कदमकुआं मंडल अंतर्गत वार्ड संख्या 36, पूर्वी लोहानीपुर स्थित रेलवे हंटर रोड में नाला व पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का भी जायजा किया. उन्होंने निर्माण कार्य को तय समय सीमा व उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये. गौरतलब हो कि पटना स्मार्ट सिटी के फंड से नालों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इसके तहत बाकरगंज नाले पर 1.4 किमी लंबी सड़क बन रही है, जिस पर 28.98 करोड़ रुपये होंगे. 8.64 एकड़ एरिया में बाकरगंज नाले को विकसित किया जायेगा. इसकी जिम्मेदारी बुडको को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version