Bihar News: बिहार में औद्योगिक विकास की गति को लेकर एक बार फिर चर्चाएं गर्म हो गई हैं. राज्य के पर्यटन एवं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर अगले 50 दिनों में 15 नई कार्यरत इकाइयां शुरू किए जाने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कई सवाल भी उठाए हैं.
नीतीश मिश्र ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मंत्री नीतीश मिश्र ने अपने पोस्ट में कहा, ’50 दिन….15 नई कार्यरत इकाईयां, उद्योग विभाग अगले 50 दिनों में 15 नई मैन्युफैक्चरिंग इकाईयों को शुरू करने हेतु संकल्पित है. उद्योग विभाग की टीम जिस उत्साह, ऊर्जा और श्रम के साथ इस दिशा में कार्य कर रही है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि अगले 50 दिनों में 15 नई इकाईयों की शुरुआत का संकल्प अवश्य सिद्ध होगा.’
🎯 50 दिन….15 नई कार्यरत इकाईयां !!
— Nitish Mishra (@mishranitish) January 30, 2025
उद्योग विभाग अगले 50 दिनों में 15 नई मैन्युफैक्चरिंग इकाईयों को शुरू करने हेतु संकल्पित है।
उद्योग विभाग की टीम जिस उत्साह, ऊर्जा और श्रम के साथ इस दिशा में कार्य कर रही है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि अगले 50 दिनों में 15 नई इकाईयों की… pic.twitter.com/JVcu6jD4aE
यूजर ने पूछा – कितना होगा निवेश
मंत्री की इस पोस्ट पर अनंत किशोर नाम के यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, ’50 में से 15 को कैसे समझा जाए? कितने का निवेश आया? कितना जॉब मिला लोगों को ? किस क्षेत्र में उद्योग आया वो भी विस्तार से बतायें श्रीमान. चुनाव के समय तो 20 लाख प्राइवेट सेक्टर में रोजगार और आईटी हब बनाने वाले थे अब आंकड़े देने का समय आ गया है तो सिर्फ 50 में 15 बता रहे हैं.
एक ने पूछा- कहां होगा काम
वहीं विक्की मिश्रा नाम के एक अन्य यूजर ने कहा, ‘मैं गलत हो सकता हूं, लेकिन ऐसा लगता है कि बिहार में सिर्फ आपके मंत्रालय में ही काम हो रहा है. बाकी मंत्रियों का कोई अता-पता नहीं है, चाहे वो केंद्रीय मंत्री हों या राज्य के मंत्री.’ विनीत सिंह नाम के एक यूजर ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘सर ये आपके घर तरफ ही सिर्फ काम होगा या बिहार के हर कोने में काम होगा और हर कोने में काम होगा तो औरंगाबाद में काम तो दिखेगा न.’
Also Read : Video: बिहार में 100 में से सिर्फ 13 बच्चे… जनसुराज के PK का यह कैलकुलेशन सुनकर उड़ जाएंगे होश
डेहरी ऑन सोन में प्लांट लगाने की मांग
TEAM DEHRIANS नाम के एक सोशल मीडिया एकाउंट ने मांग करते हुए पोस्ट कर लिखा, ‘दक्षिण बिहार के सबसे बड़े औद्योगिक शहर डेहरी ऑन सोन में भी कुछ मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाए जाने चाहिए. बियाडा के पास पहले से ही दो औद्योगिक क्षेत्र हैं – एनीकट और सुअरा. हाल ही में 230 एकड़ के एक एसईजेड की भी घोषणा की गई है.’
Also Read : नीतीश की यात्राएं-21 : प्रवास यात्रा में रहा धरोहर पर फोकस, तैयार हुआ था पर्यटन नीति का खाका
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान