बिहार के मंत्री को लंदन में मिला अवार्ड, इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स 2025 से हुए सम्मानित

बिहार सरकार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा को लंदन में नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनाई यूनियन यूके द्वारा आयोजित इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स 2025 में गवर्नमेंट एंड पॉलिटिक्स श्रेणी में सम्मानित किया गया है

By Anand Shekhar | February 14, 2025 3:44 PM
an image

बिहार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा को लंदन में अवार्ड दिया गया है. उन्हें इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स 2025 में प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान गवर्नमेंट एंड पॉलिटिक्स श्रेणी में उनके योगदान के लिए दिया गया. इस कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से विजेताओं का चयन 11 सदस्यीय निर्णायक मंडल द्वारा किया गया. इस पुरस्कार समारोह में भारत और ब्रिटेन के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

ब्रिटिश संसद में विशेष सम्मान समारोह

लंदन में ब्रिटिश संसद (हाउस ऑफ लॉर्ड्स) के चोलमोंडेली रूम एंड टेरेस में 12 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले भारतीय छात्रों और पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया. ये पुरस्कार गवर्नमेंट एंड पॉलिटिक्स सहित कुल 8 श्रेणियों में दिए गए, जिनमें कला, संस्कृति, विज्ञान, पत्रकारिता, व्यवसाय और इनोवेशन शामिल हैं. मुख्य पुरस्कार समारोह 13 फरवरी को लंदन के डी वेरे ग्रैंड कॉनॉट रूम्स में आयोजित किया गया, जहां बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा को इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स 2025 से सम्मानित किया गया.

अवार्ड के साथ नीतीश मिश्रा

नीतीश मिश्रा ब्रिटिश शेवनिंग स्कॉलर रह चुके हैं

नीतीश मिश्रा ने ब्रिटिश शेवनिंग स्कॉलरशिप के तहत यूनाइटेड किंगडम के प्रतिष्ठित हल विश्वविद्यालय से ग्लोबल पॉलिटिकल इकोनॉमी में मास्टर्स किया है. इसके अलावा, वे हार्वर्ड कैनेडी स्कूल, कैम्ब्रिज (USA) के पूर्व छात्र भी रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि उन्हें वर्ष 2008-09 में एमटीवी यूथ आइकॉन का खिताब भी मिल चुका है.

भारत-यूके संबंधों में यह सम्मान क्यों महत्वपूर्ण है?

‘भारत-यूके अचीवर्स ऑनर्स’ उन भारतीय छात्रों और पूर्व छात्रों को मान्यता और सम्मान देता है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और समाज में योगदान दिया है. इस आयोजन का उद्देश्य भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच शैक्षिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना है.

Also Read :Sneha Murder Mystery: सासाराम की स्नेहा की संदिग्ध मौत पर गरमाई सियासत, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने परिजनों से की मुलाकात

किसने किया था आयोजन?

इस कार्यक्रम का आयोजन नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनाई यूनियन (NISAU) यूके ने ब्रिटिश सरकार के विभिन्न विभागों, यूनिवर्सिटीज यूके इंटरनेशनल, ब्रिटिश काउंसिल और अन्य प्रतिष्ठित संगठनों के सहयोग से किया था.

Also Read : ‘वैलेंटाइन डे कैंसर से भी खतरनाक बीमारी… ’, पटना में हिंदू शिवभवानी सेना के अध्यक्ष ने बताया आज युवाओं को क्या करना चाहिए

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version