ED Raid: चीफ इंजिनियर के ठिकानों पर रेड पर मंत्री का बड़ा बयान, बोले- ‘भ्रष्टाचार पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति’

ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की यह कार्रवाई कथित भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है. ईडी की टीम ने उनके घर से महत्वपूर्ण दस्तावेज और संपत्ति से संबंधित कागजात जब्त किए हैं.

By Paritosh Shahi | March 27, 2025 2:39 PM
an image

ED Raid: भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजिनियर तारिणी दास के पटना के फुलवारी शरीफ स्थित पूर्णंदु नगर के आवास पर गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी को लेकर बिहार के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है, इसलिए ऐसी कार्रवाई हो रही है. मंत्री सरावगी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “हमारी सरकार में कोई भी हो, अगर गलत काम किए हैं, तो किसी हाल में नहीं बचने वाले हैं. हमारी भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है, इसी को लेकर कार्रवाई हो रही है. वर्ष 2005 के पहले भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त था. अब जो भी आरोप लगा रहे हैं, उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी सजायाफ्ता हैं.”

2005 से पहले यही लोग लूटते थे बिहार

मंत्री संजय सरावगी ने आगे कहा कि यही लोग मिलकर 2005 के पहले बिहार को लूटते थे. लेकिन, हमारी सरकार में गलत काम करने वाले बचेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि कई उदाहरण हैं, जैसे चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, नौकरी के बदले जमीन, ऐसे कई उदाहरण हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

राजद बोली- भ्रष्टाचार की राजधानी बिहार है

इससे पहले ईडी की छापेमारी पर राजद के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि स्वागत है. बिहार में जमकर लूट और भ्रष्टाचार हो रहा है. इसमें मंत्री भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री अचेतावस्था में हैं, उन्हें कुछ पता ही नहीं रहता है. कहीं भी छापेमारी कर लीजिए, करोड़ों रुपये मिलेंगे. देश में भ्रष्टाचार की राजधानी बिहार है.

इसे भी पढ़ें: 31 मार्च तक जमा कर लें यह फॉर्म, नहीं तो चली जाएगी जमीन! जानें क्या है पूरा माजरा

आधिकारिक पुष्टि नहीं

ईडी की टीम ने भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजिनियर तारिणी दास के पटना के फुलवारी शरीफ स्थित पूर्णंदु नगर के आवास पर गुरुवार सुबह छापेमारी की. कई गाड़ियों में सवार होकर जांच टीम पूर्णंदु नगर में स्थित तारिणी दास के घर पर पहुंची और गेट बंद कर दिया, ताकि न कोई अंदर से बाहर जा सके और न कोई बाहर से अंदर आ सके. हालांक‍ि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छापेमारी की कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version