30 लाख ट्रांसफर करो वरना बाबा सिद्दीकी जैसा होगा हाल, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री को मिली धमकी

Lawrence Bishnoi: बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को एक गंभीर धमकी का सामना करना पड़ा है, जिसे लेकर राज्य में हड़कंप मच गया है.

By Anshuman Parashar | January 14, 2025 4:34 PM
an image

Lawrence Bishnoi: बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को एक गंभीर धमकी का सामना करना पड़ा है, जिसे लेकर राज्य में हड़कंप मच गया है. धमकी देने वाले ने मंत्री से 30 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है और साथ ही यह भी कहा है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो उन्हें भी उसी तरह का अंजाम भुगतना होगा जैसा बीते साल मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के साथ हुआ था. धमकी देने वाले ने अपने संदेश में मंत्री की निजी गाड़ी का नंबर भी बताया, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है.

व्हाट्सएप और फोन के जरिए धमकी का सिलसिला

मंत्री संतोष सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्हें कई बार अंजान नंबर से फोन आया और बार-बार कट कर दिए गए. इसके बाद लगातार व्हाट्सएप मैसेज भी आने लगे, जिनमें पैसे की मांग की गई थी. एक संदेश में यह भी कहा गया था कि “तुम्हें 24 घंटे के अंदर पता चल जाएगा.” धमकी देने वाले ने उन्हें यह भी चेतावनी दी कि अगर 30 लाख रुपये नहीं मिले, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. मंत्री ने यह भी बताया कि धमकी देने वाले ने उनके निजी गाड़ी के नंबर का जिक्र किया, जिससे यह और भी डरावना हो गया.

राज्य पुलिस ने शुरू की जांच

संतोष सिंह ने इस धमकी के बाद बिहार के डीजीपी से शिकायत की और पूरी घटना की जांच करने की अपील की. डीजीपी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है और धमकी देने वाले के व्हाट्सएप नंबर की जांच शुरू कर दी गई है. मंत्री ने यह भी बताया कि जिस नंबर से धमकी आ रही है, वह संभवत: बिहार से बाहर का है और धमकी देने वाली आवाज भी काफी अलग थी.

ये भी पढ़े: फर्जी हाजिरी मामले में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, जमुई में प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित

पुलिस जांच और सतर्कता

इस धमकी के बाद बिहार पुलिस ने पूरी तरह से मामले की जांच करने का वादा किया है. पुलिस के मुताबिक, धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा हो सकता है, क्योंकि पिछले साल बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी बिश्नोई का नाम सामने आया था. अब पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आरोपी तक पहुंचा जा सकेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version